Join us?

छत्तीसगढ़

Raipur news : अवकाश के दिन भी निगम में जमा कर सकेंगे टेक्स

Raipur news : अवकाश के दिन भी निगम में जमा कर सकेंगे टेक्स

रायपुर. नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार नगर निगम के सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग की टीमों द्वारा आज गुड फ्राय डे की शासकीय अवकाश दिवस पर करदाता नागरिकों की सुविधा हेतु कार्यलय आम कार्य दिनों की तरह खोलकर राजस्व वसूली की गयी. यह जनसुविधा कल शनिवार 30 मार्च एवं रविवार 31 मार्च को भी जारी रहेगी एवं सभी जोनों के राजस्व विभाग की टीमों द्वारा आम कार्य दिनों की तरह कार्यालय खुला रखकर करदाता नागरिकों की सुविधा हेतु राजस्व वसूली की जाएगी. आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज नगर निगम जोन 2 राजस्व विभाग द्वारा की जा रही अवकाश कालीन राजस्व वसूली के कार्य का वहाँ पहुंचकर प्रत्यक्ष निरीक्षण किया. बड़ी संख्या में निगम को सम्पतिकर एवं अन्य निगम करों की अदायगी करने पहुंचे करदाता नागरिकों से चर्चा कर जानकारी ली कि अवकाश दिन पर राजस्व की अदायगी करने उन्हें कोई असुविधा तो नहीं हो रही है. करदाताओं ने उन्हें कहा कि कोई असुविधा नहीं हो रही है. आयुक्त ने उपायुक्त एवं जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे से चर्चा कर अवकाश कालीन राजस्व वसूली कार्य की व्यवस्था की जानकारी ली. आयुक्त ने नगर निगम राजस्व विभाग की ओर से सभी करदाता नागरिकों से अपील की कि वे वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतिम शेष दो दिनों दिनांक 30 एवं 31 मार्च तक निगम को सम्पतिकर सहित सभी निगम करों की पूर्ण अदायगी कर निगम को सहयोग करें.1 अप्रेल 2024 से अधिभार सहित निगम करों की वसूली की कार्यवाही होना संभावित है. इस संभावित कार्यवाही की असुविधा से बचें एवं 31 मार्च के अंतिम नियत दिवस तक निगम को सम्पतिकर सहित सभी निगम करों का पूर्ण भुगतान करके सहभागी बनें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button