छत्तीसगढ़
नारी फर्स्ट फैशन : छत्तीसगढ़ की अमृता गजेंद्र ने टॉप टेन में स्थान हासिल किया
नारी फर्स्ट फैशन : छत्तीसगढ़ की अमृता गजेंद्र ने टॉप टेन में स्थान हासिल किया
मुंबई टू गोवा कोर्डेलिया क्रूज में आयोजित नारी फर्स्ट फैशन शो में भारत के विभिन्न प्रदेशों से 130 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए राजधानी रायपुर की रहने वाली अमृता गजेंद्र ने कड़े मुकाबले में टॉप 10 फाइनलिस्ट में अपना स्थान बना कर छत्तीसगढ़ को देश के पटल पर गोरवानिंत किया. नारी फर्स्ट शो में अमृता के छत्तीसगढ़ी लूक और छत्तीसगढ़ की संस्कृति की आयोजन कर्ताओं और ज्यूरी मेंबर्स ने सराहना की. अमृता पेशे से मेकअप आर्टिस्ट और युवा उद्यमी है. अमृता को मिली इस सफलता के लिए प्रिया सोनी, रिंकी अंसारी, डोला मोनिशा, नम्रता जायसवाल आदि दोस्तो ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.
One Comment