केपीएस स्कूल में जिंदगी न मिलेगी दोबारा पर हुई कार्यशाला
रायपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई एवम रायपुर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आज केपीएस स्कूल डुंडा रायपुर में कार्यशाला आयोजित की गई। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया जिंदगी न मिलेगी दोबारा का अभियान आज से शुरू किया गया । जिसमे केपीएस डुंडा रायपुर में इसका शुभारंभ शदाणी दरबार तीर्थ के संत युधिष्ठिर लाल एवम ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू के द्वारा किया गया । संत युधिष्ठिर लाल ने कहा बच्चे आज कुछ सीख कर जाए और उसको अपने जीवन का हिस्सा बनाए आपकी जो उम्र है । सोलह से बीस इसी में टर्निंग प्वाइंट है ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने कहा हर बच्चे को अपने जीवन का एक लक्ष तय करना होगा और अपने दिनचर्या में नियम बहुत जरूरी है।
केपीएस स्कूल के संचालक आशुतोष त्रिपाठी ने सभी अतिथि गण का स्वागत किया ट्रैफिक पुलिस से टी के भोई ने बहुत विस्तार से ट्रैफिक के नियम बताए और लाल पीली और हरी बत्ती की जानकारी दी । नशा मुक्ति के लिए शीतल मोगरे ने बताया आज बच्चा बहुत जल्दी बुरी आदत में फस जाता है हमको इन सभी बातों से दूर रहना है । स्वास्थ विशेषग डॉ रागिनी ने कहा बच्चे दिन में दो बार ब्रश जरूर करे और चॉकलेट का सेवन न करे आज के आयोजन में संत युधिष्ठिर लाल,विधायक मोतीलाल साहू,केपीएस स्कूल के संचालक आशुतोष त्रिपाठी,सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, डॉ जयेंद्र नारंग,ट्रैफिक पुलिस से टी के भोई,शीतल मोगरे, डॉ रागिनी, डॉ एन डी गजवानी,नंदलाल साहित्य,नितिन कृष्णानी,कमल विधवानी, बंटी गावड़ा,महेश खिलनानी इस आयोजन को मैनेज अनिल ज्योत्सिंघानी द्वारा किया जा रहा है सभी ने इस अवसर पर बधाई दी।