
Pixel फोन के लिए देगा ये जरूरी पार्ट, जानें वजह
Pixel फोन के लिए देगा ये जरूरी पार्ट, जानें वजह
Google Pixel 9 सीरीज बहुत जल्द भारत में आने वाली है। फोन का डिजाइन सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। ऑफशियिल रिलीज से पहले फोन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। फोन का डिजाइन भी लीक हुआ है। दावा किया गया है कि फोन में Samsung के द्वारा बनाई गई OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जो M14 ओरगैनिक मैटेरियल के साथ आती है। इससे ब्राइटनेस भी बढ़ाई जा सकती है। iPhone 16 Pro मॉडल्स में भी इसी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

Google Pixel 9 को तीन मॉडल में लॉन्च किया जाएगा। इसमें Pixel 9, Pixel 9 Pro, and Pixel 9 Pro XL का नाम शामिल है। रिपोर्ट्स में पता चला है कि तीनों फोन्स में ब्राइटनेस का काफी सुधार किया गया है। इसकी वजह से आपके लिए ये काफी अच्छे ऑप्शन साबित होने वाले हैं। पिक्सल 9 की बात करें तो इसमें फुल स्क्रीन HDR ब्राइटनेस का काम किया जाएगा ज 1,800 nits ब्राइटनेस के साथ आने वाली है।
Pixel 9 Pro और 9 Pro में 2,050 HDR ब्राइटनेस का इस्तेमाल किया गया है। Pixel 9 सीरीज के प्रोसेसर पर भी कंपनी ने काफी काम किया है। Google Pixel 9 Pro छोटा स्मार्टफोन है। फोन में 6.34 इंच डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Pixel 8 Pro में 6.71 इंच डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। Pixel 9 Pro XL में 6.73-inch डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। नॉन-फोल्डेबल पिक्सल की बात करें तो ये काफी बड़ा फोन साबित होने वाला है।