
जॉब - एजुकेशन
Trending
श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर में युवा उत्सव 3.0 का आयोजन
एसआरयू की सत्यप्रभा साहू ने नृत्य प्रतियोगिता और जतिन जेठुआ ने कैरम प्रतियोगिता के बने विजेता..
रायपुर। आज शनिवार 24 अगस्त को, श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी ने यंग इंडियंस (वाईआई) रायपुर के सहयोग से जीवंत युवा उत्सव 3.0 की मेजबानी की, जहाँ छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी के 12 शैक्षणिक संस्थानों के 130 से अधिक छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाइ।

इस कार्यक्रम में एक रोमांचक एकल नृत्य प्रतियोगिता और लोक नृत्य प्रतियोगिता के साथ-साथ एक उत्साही कैरम प्रतियोगिता भी शामिल थी। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. एस.के. सिंह और रजिस्ट्रार डॉ. सौरभ कुमार शर्मा द्वारा नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल का पुष्पांजलि के साथ स्वागत से हुई और यंग इंडियंस (यी) के सदस्य कवित पसारी और स्वप्निल अग्रवाल ने निर्णायक मंडल डॉ. राजश्री नामदेव, दीपिन मेहता और ज़िन आर.वी. का भी स्वागत किया।

एकल और लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने क्लासिकल, लिरिकल हिप-हॉप, रैप-मिक्स, बॉलीवुड मिक्स गानों जैसे सजनी रे.., बोल हल्के हल्के.. आदि पर प्रस्तुति दी, जिसमें श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय की सत्यप्रभा साहू विजेता रहीं और आईटीएम विश्वविद्यालय की जे लावण्या उपविजेता रहीं।

कैरम प्रतियोगिता में 75 से अधिक प्रतिभागियों ने पांच राउंड में एक-दूसरे से मुकाबला किया, जिसमें एसआरयू के जतिन जेठुआ विजेता बने। आयोजन के विशेष कार्यक्रम में रायपुर के सिंगर आर्टिस्ट श्यामा अग्रवला ने लाइव परफॉरमेंस से सभी विद्यार्थियों, प्रतिभागियों को अपने सिंगिंग से रोमांच भर दिया।