युवा सेवा संघ ने महादेव घाट में किया भंडारे का आयोजन
युवा सेवा संघ ने महादेव घाट में किया भंडारे का आयोजन
रायपुर। संत श्री आशारामजी बापू प्रेरित युवा सेवा संघ ने कांवडि़यों को बांटे हलवा,फल एवं साहित्य
शास्त्रों में बताया गया है कि कांवड़ यात्रा करने से भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्त की सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। शिव के भक्त बांस की लकड़ी पर दोनों ओर की टोकरियों में गंगाजल भरकर पैदल यात्रा करते हैं और रास्ते भर बम बम भोले का जयकारा लगाते हैं।
सावन के महीने में कांवडि़ये बड़ी संख्या में शिवजी को जल चढ़ाने जाते हैं । ये बारिश में भीगते हुए कष्ट सहते हुए कई किलोमीटर की पदयात्रा करते हैं । इन कांवडि़यों की सेवा करनेवालों का मन आनंदित हो उठता है इसलिए इस सेवा को खोजा संत श्री आशारामजी बापू प्रेरित युवा सेवा संघ के साधकों ने । सावन के तीसरे सोमवार पर महादेव घाट स्थित शिव मंदिर में जल चढा़ने के लिए बड़ी संख्या में कांवडि़ए एकत्रित हुए थे । युवा सेवा संघ के सेवकों ने स्टॉल लगाकर गुरु प्रार्थना की, मंगल आरती की तत्पश्चात् शिवजी के मधुर संकीर्तन के साथ लगभग 500 कांवडि़यों को हलवा, फल तथा सत्साहित्य बांटा जिससे कांवडि़यों की चेहरों पर खुशी छलक उठी ।
कार्यक्रम में युवा सेवा संघ के हीरालाल साहू, भूपेश साहू, दाऊलाल निषाद, सुरेश साहू, आनंद मिश्रा, सुतीक्ष्ण यादव, मनीराम साहू, नीरज शर्मा, हेमंत सिन्हा, सतीश रंडाले, हेमंत साहू सहित बड़ी संख्या में युवा सेवा संघ के सेवक उपस्थित थे ।