दिल्ली
Trending

मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन ‘विकसित भारत’ के निर्माण में एक मजबूत नींव रखने वाले: अमित शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह ने मोदी 3.0 के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस मौके पर अमित शाह ने स्पष्ट किया कि मोदी 3.0 के 100 दिन ‘विकसित भारत’ के निर्माण में एक मजबूत नींव रखने वाले 100 दिन हैं। मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन में 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएँ शुरू की गई, मध्यम वर्ग को टैक्स में राहत दी गई और किसानों के खाते में 3 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं। मोदी 3.0 के शुरुआती 100 दिन हर वर्ग को समाहित कर विकास व गरीब कल्याण के अद्भुत समन्वय के रहे हैं।


एक छोटे से गरीब परिवार में जन्म लेने वाले मोदी जी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बन कर इतिहास रच चुके हैं। लगातार 10 साल तक भारत के विकास को समर्पित, भारत की सुरक्षा को समर्पित और भारत के गरीबों के कल्याण को समर्पित सरकार चलाने के बाद देश की जनता ने एक बार फिर मोदी सरकार को अपना जनादेश दिया। देश की जनता का यह जनादेश बताता है कि लोग मोदी जी के नेतृत्व पर किस कदर भरोसा करते हैं। 60 साल के बाद पहली बार कोई एक नेता लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं। 60 साल के बाद पहली बार देश में राजनीतिक स्थिरता का माहौल आया है। नीतियों की दिशा, नीतियों की गति और नीतियों को क्रियान्वयन करने की सटीकता को 10 साल तक बरकरार रखकर 11वें साल में प्रवेश करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
इस बात को मानने से कोई गुरेज नहीं है कि बीते 10 साल में मोदी ने देश की बाहरी सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा और रक्षा प्रणाली को मज़बूत कर एक सुरक्षित भारत बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मोदी जी के मेक इन इंडिया के तहत आज पूरी दुनिया में भारत उत्पादन का केंद्र बन चुका है। मोदी के डिजिटल इंडिया की योजना को दुनिया के कई देश अपने विकास का आधार बनाना चाहते हैं। बैंकिंग हो, मुद्रास्फीति हो या विकास दर हो, इकोनॉमी के सभी 13 पैरामीटर्स में भारत ने अनुशासन के साथ प्रगति की है। आज पूरी दुनिया अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत का लोहा मान रही है। भारत आज वैश्विक ताकत बनकर उभर रहा है और आजादी के बाद पहली बार दुनिया को भारत की रीढ़ की हड्डी वाली विदेश नीति देखने का मौका मिला है।
यह एक संयोग है कि जिस दिन मोदी 3.0 के 100 दिन पूरे हुए, ठीक उसी दिन पूरा देश मोदी जी का 74वाँ जन्मदिन भी मना रहा है। साथ ही, देश की कई बड़ी संस्थाओं और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मोदी जी के जन्मदिन को सेवा पखवारे के नाम से मनाने का निर्णय भी लिया है। भारतीय राजनीति की दशा और दिशा को बदल कर नए भारत के निर्माण में जुटे अमित शाह ने मोदी 3.0 के 100 दिन की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर जहाँ मोदी जी को जन्मदिन का विशेष तोहफा देने का काम किया, वहीं देश की जनता को यह आश्वासन भी दिया कि यदि शुरुआती 100 दिन इतना उज्ज्वल है तो आने वाला 5 साल स्वर्णिम होगा।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कौन से ऐसे भारतीय हस्तियां है जिन्होंने की “वाइट वेडिंग”?आइये एक नज़र डालें प्रदूषण के कारण चेहरा दिख रही है बेजान?फॉलो करें कुछ टिप्स! क्रिसमस आ रहा है और आप अभी भी घर पर हैं? मनाइये यह क्रिसमस इन शानदार प्लेसस पे! सुषमा के स्नेहिल सृजन – शीत लहर