अपराध
Trending

महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार

जशपुर । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक महिला की हत्या कर दी गयी, जिसका शव भभरी में चार दिन पहले 30 फीट गहरी खाई के नाले में मिला था। पुलिस जब मामले की जांच में जुटी तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। हत्या के बाद महिला के मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपिताें ने पहले तो पार्टी मनाई। एक ने महिला के साथ बलात्कार किया फिर मर्डर कर शव को नाले में फेंक किया था।

जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के भभरी में चार दिन पहले 30 फीट गहरी खाई के नाले में महिला का शव मिला था। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया। दोनों ने अपना जुर्म कबूलते हुए पुलिस को बताया कि महिला से पहचान होने की वजह से राजेन्द्र मिंज उसके किराए के मकान में कभी-कभार आना-जाना करता था।

सिटी काेतवाली पुलिस ने रविवार काे खुलासा करते हुए बताया कि 17 सितंबर को राजेन्द्र राम मिंज अपने मामा के लड़के संजय राम भगत के साथ न्यायालय जशपुर आया था। उसके बाद शाम को बाजार से मछली सब्जी खरीदने के बाद वे दोनों महिला के किराये के मकान में गए. वहां पहुंचने पर महिला ने कहा कि मैं गणेश विसर्जन देखने के लिए जा रही हूं, तुम सब्जी बनाकर रखना। इसके बाद राजेन्द्र राम मिंज और संजय राम दोनों मिलकर कमरे में शराब पीते रहे। रात 09.30 बजे महिला अपने कमरे में आई और खाना खाकर तीनों किसी काम के लिए मोटरसाइकिल से भभरी की ओर गए. वहां पहुंचने पर राजेन्द्र राम ने महिला के साथ बलात्कार किया। फिर महिला केस लड़ने के लिए राजेन्द्र राम मिंज से चार हजार रुपये तत्काल मांगने लगी। नहीं देने पर राजेन्द्र राम को भी वह दुष्कर्म के केस में फंसाकर जेल भेज देने की धमकी देने लगी। विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर आरोपित राजेन्द्र राम और संजय राम मिलकर महिला के शरीर के विभिन्न हिस्सों में मारपीट कर, गला दबाकर, पत्थर एवं डंडा से मारपीट कर हत्या कर दी। अपना जुर्म छिपाने के लिए शव को नाला में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपिताें के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कोलकाता में घूमने के लिए जाएं इन शानदार जगहों पर क्यों आज कल भारत के अधिकतर छात्र यूरोप में पढ़ना पसंद फ़िल्मी दुनिया के सितारों ने मनाया सेलिब्रिटीज की क्रिसमस सुषमा के स्नेहिल सृजन – गलंतिका गंगधार