रायपुर । सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ शिविर में 1016 मरीज पहुंचकर अपना उपचार कराया।
मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा अपने जीवन में इंसान को तीन काम करना चाहिए किसी के बेटी की शादी, किसी जरूरतमंद का इलाज एवं एक बालक की पढ़ाई का खर्च उठाना चाहिए । इंसान को एक मूल मंत्र में काम करना चाहिए मानव सेवा ही माधव सेवा है। बड़े पैमाने में निशुल्क स्वास्थ शिविर में मरीज आए है में उम्मीद करता हूं सभी स्वास्थ शिविर से स्वस्थ होकर अपने घर वापस जाए ।
शदाणी दरबार तीर्थ के संत युधिष्ठिर लाल ने कहा आज के युग में इंसान ही इंसान के काम आता है और सिंधी काउंसिल ने जो सेवा का कार्य करते आ रहा है इसके लिए मैं ललित जैसिंघ को बधाई देता हूं। अगर किसी हॉस्पिटल में स्वास्थ अगर नि:शुल्क होता है उसके लिए डॉ. संदीप दवे का आभार । बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बहुत ही अच्छे सिस्टम से सभी की जांच हो रही है किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रहा है। पूर्व सांसद सुनील सोनी ने कहा सभी समाज को स्वास्थ और शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए ।
चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा मुझे आज गर्व महसूस हो रहा है की सिंधी काउंसिल स्वास्थ शिविर लगाया जिसमें बहुत सी टेस्ट फ्री रखी गई। सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया 1016 लोगों ने स्वास्थ शिविर में हिस्सा लिया और सभी ने टेस्ट करवाया और वरिष्ठ चिकत्सक से परामर्श किया।
इस अवसर पर शदाणी दरबार तीर्थ के संत युधिष्ठिर लाल , रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद सुनील सोनी, बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी , छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी, सिंधी काउंसिल प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, अमर गिदवानी, राम गिडलानी, युवा विंग अध्यक्ष रवि ग्वालानी, महिला विंग अध्यक्ष राशि बलवानी, डॉ. किरन माखीजा, डॉ. एन डी गजवानी, डॉ. प्रकाश कटारिया, किशोर आहूजा, निलेश तारवानी, राजेश पोपटानी, प्रणीत सुंदरानी, कमल विधवानी, गौरव मंधानी, चंदन जैसिंघ, जितेंद्र मलघानी, अजय जयसिंघानी , अनूप मसंद, अनिल ज्योत्सिंघानी, बंटी जुमनानी, सुनील कुकरेजा, अनेश बजाज, राजू भाई तारवानी, जूही दरयानी, नीलम कुकरेजा, रिया जयसिंघानी, कशिश खेमानी, महक लोहाना , भगवाना रेलवानी उपस्थित थे।