छत्तीसगढ़

आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने जीई रोड सौंदर्यीकरण की प्रगति को देखा एवं कार्य तेजी से शीघ्र करवाने कहा

रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा राजधानी शहर के जीई मार्ग में करवाये जा रहे विभिन्न विकास सौंदर्यीकरण के कार्यो की प्रगति का स्मार्ट सिटी के सीओओ उज्जवल पोरवाल, महाप्रबंधक तकनीकी पकंज कुमार पंचायती सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में लिया एवं कार्यो की स्थल समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी एमडी ने जीई रोड में स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित किये जा रहे पाथवे के काम में तेजी लाने के निर्देश दिये एवं पाथवे में स्टैम्प कांक्रीट कार्य करवाने अधिकारियों को निर्देशित किया । वहां लगायी जा रही ग्रील के कार्य को जनहित में सुव्यवस्थित कर सुधारकर वहां जीआई पाईप लगवाना एवं कार्य तेज गति से गुणवत्ता युक्त तरीके से शीघ्र पूर्ण करवाना जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से निर्देषित किया गया।
आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी एमडी ने साइंस कालेज के समीप डीडी नगर रोहिणीपुरम गोल चैक जाने वाले मार्ग पर कराये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य को तत्काल गतिमान करने के निर्देश दिये है। उन्होने कार्य को शीघ्रता से गुणवत्ता युक्त तरीके से जनहित में पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने अधिकारियों को निर्देषित किया है। उन्होने कार्य की धीमी गति को लेकर गहन अप्रसन्नता व्यक्त की है। आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी एमडी अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों सहित आमानाका में निर्माणाधीन वेंडिंग जोन के कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया । उन्होने कार्य की धीमी गति पर गहन अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए शीघ्रता से कार्य सतत मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता युक्त तरीके से जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
प्यार का बंधन बने और गहरा, नया मंगलसूत्र लेकर आओ सवेरा शहर की सड़कों का नया स्टाइल आइकन Suzuki Fronx 5G की स्पीड, 108MP की क्लियरिटी Redmi का ये दमदार फ़ोन रानी के स्टाइल से सीखें, साड़ी में पाएं मॉडर्न एथनिक ग्लैमर