पीएफ अकाउंट से पैसा निकालना हुआ आसान, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा चलाई जा रही ईपीएफ स्कीम के तहत मोटा फंड जमा किया जा सकता है। इस फंड का लाभ रिटायरमेंट के बाद पेंशन के तौर पर मिलता है। हालांकि, आपात स्थिति में भी यह फंड काफी काम आता है। जी हां, ईपीएफ में आंशिक निकासी की सुविधा मिलती है।
कुछ स्थितियों में ही आंशिक निकासी की अनुमति होती है। ऐसे में हम आपको नीचे बताएंगे कि आप किन स्थिति में आंशिक निकासी कर सकते हैं और पीएफ अकाउंट से पैसे विड्रॉल करने का प्रोसेस क्या है।
किस स्थिति में निकाल सकते हैं राशि
- अगर आपातकालीन इलाज करवाना हो तब भी निकासी की जा सकती है।
- बच्चों की पढ़ाई के लिए भी आप पीएफ फंड से पैसे निकास सकते हैं।
- अगर आपकी या भाई-बहन या फिर बेटा-बेटी की शादी है तब भी आप पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।
- घर खरीदने या फिर घर में मरम्मत के काम के लिए भी फंड से पैसे निकाल सकते हैं।
पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने का प्रोसेस
आप पीएफ अकाउंट से दो तरीके से पैसे विड्रॉल करने के दो तरीके हैं। आप ईपीएफओ के ऑफिशियल वेबसाइट और उमंग ऐप के जरिये पैसे विड्रॉ कर सकते हैं।
EPFO पोर्टल में कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले EPFO पोर्टल पर UAN और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें।
- अब ऑनलाइन सर्विस में जाकर क्लेम को सेलेक्ट करके ऑटो मोड सेटलमेंट पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने बैंक अकाउंट को वेरिफाई करें और अकाउंट का पासबुक या चेक अपलोड करें।
- अब पैसे विड्रॉल करने का रीजन बताएं और सबमिट करें।
उमंग ऐप से कैसे निकालें पैसे?
- उमंग ऐप में आधार नंबर या मोबाइल नंबर के जरिये रजिस्ट्रेशन करें।
- अब “EPFO” सर्विस के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आधार नंबर या मोबाइल नंबर के जरिये ईपीएफओ सर्विस में लॉग-इन करें।
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें।
- अब “PF Withdrawal” के ऑप्शन में जाकर “Claim Form” पर क्लिक करें।
- इसके बाद सभी जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट करें।
- अब मोबाइल नंबर पर दोबारा आए ओटीपी को दर्ज करें।
कितने दिनों में आएगा पैसा
पीएफ अकाउंट से पैसे विड्रॉल के रिक्वेस्ट देने के बाद लगभग 7 से 10 वर्किंग डे के भीतर ही बैंक अकाउंट में पैसे आ जाते हैं। अगर इतने दिन में पैसे नहीं आते हैं तो हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1425 पर संपर्क कर सकते हैं।