
Kia Syros भारत में 6 वेरिएंट में हुई पेश
नई दिल्ली। Kia Syros को नए डिजाइन और कई बेहतरीन फीचर्स के सात ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया है। इस नई किआ SUV को भारत में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में सबसे प्रीमियम पेशकश के रूप में सोनेट और सेल्टोस लाइनअप के बीच रखा गया है। इसे टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ऑप्शन के साथ लाया गया है। किआ साइरोस को 6 वेरिएंट में पेश किया गया है, जो HTK, HTK(O), HTK Plus, HTX, HTX Plus और HTX Plus (O) है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि Kia Syros के सभी वेरिएंट फीचर्स के मामले में एक-दूसरे से कितने अलग हैं।

ये खबर भी पढ़ें : इस सूट को पहनकर शादी तो आपसे नजरें नहीं हटा पाएंगे लोग – Pratidin Rajdhani
1. Kia Syros: HTK
- हैलोजन हेडलाइट्स
- कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील
- शार्क-फिन एंटीना
- ऑरेंज इन्सर्ट के साथ ब्लैक/ग्रे डुअल टोन इंटीरियर
- ब्लैक/ग्रे सेमी-लेदरेट सीट्स
- 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
- 4.2 इंच का कलर मल्टी-इंफो डिस्प्ले (MID)
- वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
- 4-स्पीकर साउंड सिस्टम
- स्टीयरिंग व्हील पर लगे ऑडियो कंट्रोल
- डायनेमिक गाइडलाइन के साथ रियर व्यू कैमरा
- टाइप-सी USB चार्जर (2 X फ्रंट और 2 X रियर)
- फ्रंट 12V पावर सॉकेट
- टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग
- कपहोल्डर्स के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
- इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM
- रिमोट की
- मैनुअल रियर एसी वेंट के साथ एसी
- 6 एयरबैग्स
- EBD के साथ ABS
- फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
- इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण
- ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
ये खबर भी पढ़ें : टॉस द कॉइन और जंगल कैंप्स इंडिया की स्टॉक मार्केट में एंट्री
Kia Syros
2. Kia Syros: HTK (O)
- साइरोस के बेस-स्पेक में मिलने वाले सभी फीचर्स मिलेंगे।
- इलेक्ट्रिक सिंगल-पैन सनरूफ
- 16-इंच एलॉय व्हील्स (केवल डीजल वेरिएंट के साथ)
- ऊंचाई एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- ऑटो फोल्डिंग ORVM
- 6-स्पीकर साउंड सिस्टम (2 ट्वीटर)
ये खबर भी पढ़ें : रियलमी का ये Ultra फोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च
3. Kia Syros: HTK Plus
HTK (O) से थोड़ा ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं।
- 16-इंच एलॉय व्हील्स
- डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ
- मिंट ग्रीन इन्सर्ट के साथ ब्लू/ग्रे डुअल-टोन इंटीरियर
- क्लाउड ब्लू/ग्रे सेमी लेदरेट सीट्स
- पुश बटन स्टार्ट (केवल DCT)
- पैडल शिफ्टर्स (केवल DCT)
- रिमोट की के साथ ड्राइवर विंडो अप/डाउन (केवल DCT)
- 60:40 स्प्लिट के साथ स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीट्स
- रियर-सेंटर आर्मरेस्ट कप होल्डर
- क्रूज कंट्रोल
- ड्राइव मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (केवल DCT)
- रियर डिस्क ब्रेक (केवल DCT)
- ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (केवल DCT)
ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के क्रांतिकारी संत गुरू घासीदास
Kia Syros
4. Kia Syros: HTX
- इसमें ऊपर के सभी ट्रिम से थोड़ा ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं।
- एलईडी हैडलाइट्स
- एकीकृत संकेतक के साथ एलईडी डीआरएल
- एलईडी टेल लाइट्स
- क्लाउड ब्लू/ग्रे लेदरेट सीटें
- पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट कुंजी
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
- रियर वाइपर और वॉशर
- एक टच अप और डाउन के साथ सभी चार पावर विंडो
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – प्रेम राग – Pratidin Rajdhani
Kia Syros
5. Kia Syros: HTX Plus
- साइरोस का यह वन-बिलो-टॉप स्पेक वेरिएंट है, जिसमें ऊपर के सभी से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं।
- 17-इंच के अलॉय व्हील
- पडल लैंप
- ऑल ग्रे इंटीरियर थीम के साथ ऑरेंज एक्सेंट
- डुअल-टोन ग्रे लेदरेट सीट्स
- 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग
- 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- 8-स्पीकर वाला हरमन/कार्डन साउंड सिस्टम
- कनेक्टेड कार तकनीक
- टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर
- डुअल कैमरा डैशकैम
- वेंटिलेटेड रियर सीट्स
- वायरलेस फ़ोन चार्जर
- 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट
- ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
ये खबर भी पढ़ें : भारत के कुछ ऐसे शहर जो प्राचीन ऐतिहासिक काल से आज भी मौजूद हैं – Pratidin Rajdhani
6. Kia Syros: HTX Plus (O)
- यह साइरोस का टॉप स्पेक वेरिएंट है। इसमें प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
- साइड पार्किंग सेंसर
- लेवल-2 ADAS
- 360-डिग्री कैमरा
- ब्लाइंड व्यू मॉनिटर
Kia Syros
Kia Syros: कीमत
नई किआ साइरोस की कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है। उम्मीद है कि इसकी कीमतों के बारे में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में जानकारी दी जाएगी। इसके अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत कीमत 9 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये तक हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला Maruti Brezza and Grand Vitara, Hyundai Venue and Creta, Tata Nexon और Curvv से देखने के लिए मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें : Brown Rice से बनाएं ये टेस्टी डिशेज, नहीं पडे़गा स्वाद और सेहत के बीच चुनना