मध्यप्रदेश
Trending

 नए आकर्षण के साथ 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक लगेगा ग्वालियर व्यापार

ग्वालियर । ग्वालियर व्यापार मेले में आने वाले सैलानियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें। व्यवस्थायें उच्च कोटि की हों और सभी सेक्टर में दुकानें सुव्यवस्थित ढंग से लगें। हर दुकान पर शर्तों के अनुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों। साथ ही एक साथ 10 से अधिक दुकानें किराए पर लेकर शोरूम व रेस्टोरेंट खोलने वाले विधिवत फायर एनओसी लें। यह निर्देश संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने मंगलवार को मेले की तैयारियों को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में बताया गया कि इस साल श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले का आयोजन 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक होगा।


जीडीए के सभाकक्ष में हुई बैठक में संभाग आयुक्त मनोज खत्री एवं पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सैक्सेना ने कहा कि ऐतिहासिक ग्वालियर मेले का आयोजन इस साल पूरी भव्यता व आकर्षण के साथ हो। बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर टी एन सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम विजय राज, जीडीए के सीईओ नरोत्तम भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश रैनवाल, एसडीएम अशोक चौहान, मेला सचिव टी आर रावत व महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सोलंकी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

संभाग आयुक्त ने बैठक में निर्देश दिए कि क्षेत्रीय एसडीएम व सीएसपी, नगर निगम, विद्युत व मेला सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारी सम्पूर्ण मेला परिसर का संयुक्त भ्रमण कर इस साल के मेले के आयोजन के लिये नक्शा तैयार करें। जिसमें प्रत्येक सेक्टर का स्पष्ट उल्लेख हो। साथ ही किस सेक्टर में किस प्रकार की दुकानें लगेंगीं और वहाँ जन सुविधाओं व सुरक्षा के क्या – क्या इंतजाम करने होंगे। उन्होंने मेला सचिव को निर्देश दिए कि संयुक्त टीम द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर जल्द से जल्द मेले की दुकानों की मरम्मत व जन सुविधा परिसरों में सुधार कार्य कराएँ, जिससे मेला समय पर लग सके।

बैठक में बताया गया कि मेले के लिये दुकान आवंटन की प्रक्रिया तेजी से जारी है। मेले में स्थित 2100 से अधिक दुकानों में से 70 प्रतिशत दुकानों का आवंटन हो चुका है। शेष दुकानों का आवंटन भी जल्द पूर्ण होने की उम्मीद है।

जिसे दुकान आवंटित वही लगाए दुकान

संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने बैठक में जोर देकर कहा कि जिसने दुकान की रसीद कटवाई है अर्थात जिसे दुकान आवंटित हुई है वही मेले में अपनी दुकान लगाए। उसके नाम पर किसी दूसरे को दुकान लगाने की अनुमति कदापि न दी जाए। ऐसी प्रवृत्ति को सख्ती से रोकें। कलेक्टर ने कहा कि दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ हो। जिन लोगों को दुकानें आवंटित की गई हैं, उनकी सूची मेला कार्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड करें।

हाथ ठेलों व फुटपाथ पर व्यवसाय के लिये अलग से सेक्टर निर्धारित करें

संभाग आयुक्त ने कहा कि मेले के सभी सेक्टर में सुगम आवागमन बना रहे। साथ ही हाथ ठेला व फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले छोटे-छोटे व्यवसाइयों के लिए मेला परिसर में अलग से सेक्टर निर्धारित करें। यह सेक्टर ऐसे स्थान पर हो जिससे इनका व्यवसाय ठीक ढंग से चल सके।

अस्थायी दुकानों में सुरक्षा को ध्यान में रखकर पर्याप्त गैप रखें

मेले की तैयारी बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि टीन से बनाई जाने वाली अस्थायी दुकानों के बीच फायर सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त गैप रखें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि इन दुकानों सहित मेले की सभी दुकानों में फायर सेफ्टी व सुरक्षित विद्युत कनेक्शन हों। मेला परिसर में पर्याप्त संख्या में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रखने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।

झूला सेक्टर में सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो

सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में जोर देकर कहा कि झूला सेक्टर में सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। पिछले अनुभवों को ध्यान में रखकर इस बार सुरक्षा के लिहाज से झूला सेक्टर का क्षेत्र बढ़ाएँ। संभाग आयुक्त ने संयुक्त टीम को झूला सेक्टर के लिये मेला परिसर में भ्रमण कर बड़ा स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। संभाग आयुक्त और आईजी ने कहा कि सभी झूलों के बीच पर्याप्त गैप हो, बिजली कनेक्शन सुरक्षित हों और इनकी प्रोपर ऑडिट कराई जाए। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि इस बात को खासतौर पर देखें कि झूलों की मियाद तो नहीं निकल गई है।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

संभाग आयुक्त खत्री ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेले की ऐतिहासिकता व गौरव के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायें। उन्होंने कहा इस बार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा सहित लोक नृत्य व संगीत पर आधारित कार्यक्रम हों। संभाग आयुक्त ने मेला सचिव को निर्देश दिए कि इस संबंध में संस्कृतिक विभाग से सहायता प्राप्त करने के लिये उनकी ओर से पत्र लिखवाएं।

पर्याप्त पार्किंग बनाई जाएँ

बैठक में इस बात पर भी विशेष बल दिया गया कि मेले में बड़ी संख्या में आने वाले सैलानियों को ध्यान में रखकर पर्याप्त पार्किंग बनाई जाएं। सड़क पर वाहन खड़े करने की स्थिति कदापि निर्मित न हो। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पार्किंग स्थलों पर भी सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने के लिये कहा।

सम्पूर्ण मेला परिसर में लगेंगे सीसीटीव्ही कैमरे

असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सम्पूर्ण मेला परिसर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जायेंगे। बैठक में जानकारी दी गई कि 150 सीसीटीव्ही कैमरों के लिये टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर कैमरों की संख्या बढ़ा जा सकेगी।

प्रदर्शनी सेक्टर में लगेंगीं विभागीय प्रदर्शनी

हर साल की तरह इस बार भी मेले में पदिर्शनी सेक्टर भी लगेगा। इस सेक्टर में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनियां लगाई जायेंगीं। संबंधित अधिकारियों को प्रदर्शनी लगाने के लिए विभाग स्तर से अनुमति लेने के निर्देश दिए गए।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन -हार नहीं मानूँगा रुकिए लेना है गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल से भी बढ़िया फोन? ये है कुछ कमाल के विकल्प अपना मेकअप कभी किसी के साथ शेयर न करें! जानिए क्यों। कौन सी हैं साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्में