प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी सचिव जरिता लैतफलांग कविता ग्वालानी के निवास पहुंची
सिंधी समाज से कांग्रेस के लिए मतदान करने की अपील की
रायपुर। जरिता लैतफलांग आज सिंधी समाज की पहली महिला पार्षद रही कविता ग्वालानी के निवास पंहुची, जहाँ उन्होंने सिंधी समाज के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान सिंधी समाज से कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।
जरिता लैतफलांग नार्थ ईस्ट के राज्य”” मेघालय”” से आती हैं लेखक( उपन्यासकार )शिव ग्वालानी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सह सचिव जरिता को बताया कि उनकी किताब मास्टर आफ नथिंग WD में एक चेप्टर नार्थ ईस्ट के संबंध में उन्होंने लिखा है जिसमें असम की राजधानी गोहाटी स्थित मां कामाख्या के मंदिर के अलावा तांत्रिकों की यूनिवर्सिटी कहलाने वाली ,मिथ वाली जगह मयंग (मियोंग) के बारे में और नार्थ ईस्ट के राज्यों के विभाजन के पहले “”कामरूप “”स्थान के बारे में भी विस्तार से लिखा है।
इस अवसर पर लेखक ने अपनी दोनों किताबें प्रदेश कांग्रेस की सह प्रभारी जरिता को भेंट की। सीए रवि ग्वालानी ने इस बार सिंधी समाज से कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने की पुरजोर अपील की। सामाजिक एकसरता बनाने के लिए किताब लिखने पर जरिता ने लेखक शिव ग्वालानी को बधाई दी। इस अवसर पर उमेश पटेल (पूर्व मंत्री), रामकुमार यादव, विधायक, संदीप साहू, विधायक, एस आर नेताम, पूर्व उपाध्यक्ष विधान सभा, चंद्रदेव राय, पूर्व संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे, पूर्व विधायक एवं आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक बेमेतरा, पंकज शर्मा पूर्व बैंक अध्यक्ष उपस्थित थे।