छत्तीसगढ़
Trending

आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने जोन 10 में पार्षदों के साथ चर्चा की , अप्रारंभ प्रगतिरत विकास कार्यो की समीक्षा की 

 सभी विकास कार्यो को माॅनिटरिंग कर समय सीमा में गुणवत्ता सहित पूर्ण करने निर्देश दिये

रायपुर । आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने नगर पालिक निगम जोन 10 कार्यालय पहुंचकर वहां जोन अध्यक्ष  आकाशदीप शर्मा , एमआईसी सदस्य  सहदेव व्यवहार, पार्षद  शीतल कुलदीप बोगा,  संध्या नानू ठाकुर,  सीमा विष्णु बारले,  उमा चंद्रहास निर्मलकर,  रवि ध्रुव , अपर आयुक्त  विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता  यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता  राजेश राठौर, जोन कमिश्नर  राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता  आशीष शुक्ला,  दिनेश सिन्हा सहित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में जोन के वार्डो में अप्रारंभ विकास कार्यो की कारण सहित जानकारी ली एवं प्रगतिरत विकास कार्यो की वार्डवार जानकारी लेकर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।

आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने जोन अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रगतिरत सभी विकास कार्यो को तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सतत माॅनिटरिंग कर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें और साथ हीअप्रारम्भ किन्तु स्वीकृत विकास कार्यों को तत्काल प्रारम्भ करवाया जाना सुनिश्चित किया जाये । आयुक्त ने जोन अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों से वार्डो में विकास कार्य एवं अन्य विषयों पर चर्चा की । पार्षदों से विकास कार्यों के सम्बन्ध में सुझाव प्राप्त किये।

आयुक्त ने जोन अधिकारियों को जोन के वार्डों में रिक्त शासकीय भूमियों को सुरक्षित कर उनमें जनहित में योजना प्रस्तावित करने के निर्देश दिए हैँ, वहीं नगर निगम हित में राजस्व वसूली अभियान प्रतिदिन वार्डो में तेज गति से चलाकर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत राजस्व वसूली सर्वोच्च प्राथमिकता देकर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ । आयुक्त ने निगम हित में जोन के वार्डो में राजीनामा प्रकरणों को तैयार करने कार्यवाही करने के निर्देष दिये। आयुक्त ने जोन के वार्डो में सफाई, पेयजल स्ट्रीट लाईट प्रबंधन की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये। आयुक्त ने जनसमस्याओं एवं जनशिकायतों का जोन स्तर पर जनहित में त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैँ ।

 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दुनिया के कुछ सबसे सस्ते देश जहां आप इस सर्दी जा सकते हैं घुमने सर्दियों में अपने स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखे कैसे दुनिया की कुछ शांत और सौम्य कुत्तों की नस्लें सुषमा के स्नेहिल सृजन – नाचे मोर