दिल्ली
Trending

दिल्ली कई क्षेत्रों में  एक्यूआई 400 के पार, लोगों का सांस लेना दूभर

नई दिल्ली । दीपावली औऱ छठ पर्व के बाद राजधानी के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 383 दर्ज किया गया। लोगों का सांस लेना भी दूभर होता जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली को फिलहाल प्रदूषण से कोई राहत मिलने वाली नहीं है, क्योंकि दिल्ली में कोई बारिश के आसार नहीं है।

शुक्रवार को दिल्ली में सबसे अधिक एक्यूआई बवाना में रिकॉर्ड किया गया, जहां प्रदूषण का स्तर 440 के पार चला गया। इसके साथ करीब 16 स्थानों में एक्यूआई 400 के पार रिकॉर्ड किया गया। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक शुक्रवार को मंदिर मार्ग पर एक्यूआई 374, चांदनी चौक में 280, आईटीओ में 361, इंडिया गेट में 388, पूसा दिल्ली में 347, शादीपुर 377, न्यू मोतीबाग 415, अशोक विहार में 401, पटपड़गंज में 402, आरके पुरम में 394, नेहरू नगर में 404, वजीरपुर में 412, पंजाबी बाग में 409, सोनिया विहार में 402, आनंद विहार में 412, विवेक विहार में 410 एक्यूआई दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 तक को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक को ‘मध्यम’, 201 से 300 तक को ‘खराब’, 301 से 400 तक को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 तक को ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन -हार नहीं मानूँगा रुकिए लेना है गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल से भी बढ़िया फोन? ये है कुछ कमाल के विकल्प अपना मेकअप कभी किसी के साथ शेयर न करें! जानिए क्यों। कौन सी हैं साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्में