अपराध
Trending

रक्षा विभाग के रिटायर्ड अधिकारी से नाै लाख से ज्यादा की ठगी, अपराध दर्ज

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में रक्षा विभाग में काम कर चुके रिटायर्ड अधिकारी के साथ लाखों की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। बैंक का कर्मचारी बात कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया और अलग-अलग किस्तों में 9 लाख से ज्यादा की राशि अकाउंट से पार कर दी गई। सकरी थाना क्षेत्र के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहने वाले छेदी लाल पटेल रक्षा विभाग का सेवा निवृत अधिकारी हैं। उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक के कलेक्ट्रेट शाखा में है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथी को ठग ने 22 नवंबर 2024 के दिन 11 बजे मोबाईल नंबर पर वाट्सअप काल किया। जो अपने आप को बैंक का अधिकारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड की क्षमता एक लाख से बढाकर 175000 रूपये कर देंगे कहा, बैंक का अधिकारी सुन प्राथी ने विश्वास कर लिया और उसके कहे अनुसार उसके द्वारा दिये गये लिंक को क्लीक कर दिया जिससे 22 एवं 24 नवंबर 2024 तक कुल 80064 रूपये का धोखाधडी कर खाता से रकम निकाल ली गई। वहीं 25 नवंबर 2024 को तब कार्ड के स्टेटमेंट का मैसेज आया तो मुझे पता चला तो मैं गुगल से एसबीआई कलेक्ट्रोरेट ब्रांच का नंबर निकाल कर दिये गये नंबर का फोन किया, लेकिन किसी का जवाब नहीं आया शाम को उक्त नंबर से मेरे नंबर पर फोन आया। उसे घटना के बारे में बताया तो वह ठीक है आपका पैसा वापस आ जायेगा कहकर कुछ नंबर अटैच कर क्लीक करने के लिये कहा गया। मोबाइल नंबर लिंक करते ही मैसेज आया। जिससे पता चला कि मेरे बैंक खाता से 500000 एवं 373000 रूपये ट्रांसफर हो गया है। इस प्रकार प्रार्थी से 9 लाख 53 हजार 064 रूपये का धोखाधडी कर लिया गया। प्राथी ने ठगी कि शिकायत 3 दिसंबर काे सकरी थाने में दर्ज कराई है। सकरी पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 के अधिनियम की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक जालसाज का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सभी योजनाओं से मिल रहा लाभ Food Item जो आपके रास्ते में जरूर होने चाहिए बॉलीवुड के अभिनेत्रियां जिन्होंने क्रिकेटर से को शादी भारत में 5 ऐसे जगह जहा कर सकते है हनीमुन का प्लान, वो भी सस्ते में