टेक-ऑटोमोबाइल

सोनेट के मुकाबले कितनी बेहतर होगी Kia Syros SUV, जानें डिटेल

नई दिल्‍ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से जल्‍द ही नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जाएगा। Kia Syors नाम से आने वाली नई एसयूवी में कंपनी की ओर से कुछ बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Gold Price Today : सर्राफा बाजार में तेजी , महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज का ताजा रेट

कंपनी की मौजूदा एसयूवी Kia Sonet के मुकाबले Kia Syros SUV में किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। इसे कब तक लॉन्‍च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा नए फोन में

लॉन्‍च होगी नई SUV
Kia Syros SUV को भारतीय बाजार में 19 दिसंबर 2024 को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से इसे Compact SUV सेगमेंट में लाया जाएगा। इसी सेगमेंट में कंपनी की ओर से Kia Sonet को भी ऑफर किया जाता है। लेकिन नई एसयूवी को सोनेट से ऊपर और सेल्‍टॉस के बीच में पोजिशन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : बीजापुर में नक्सलियों ने की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

Kia Sonet से बेहतर होगी Kia Syros SUV

किआ की ओर से लॉन्‍च की जाने वाली नई एसयूवी Kia Syros में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। फीचर्स और लुक्‍स के मामले में यह मौजूदा सोनेट के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर होगी। इसे EV9, Carnival 2024 की तरह डिजाइन किया गया है, जिस कारण यह इस मामले में सोनेट से बेहतर होगी। वहीं इसमें कई ऐसे फीचर्स भी दिए जाएंगे जिनको सोनेट में नहीं दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – बेला जूही – Pratidin Rajdhani

बेहतरीन होगा इंटीरियर
कंपनी की ओर से लाई जाने वाली साइरोस एसयूवी का इंटीरियर भी काफी बेहतरीन होगा। इसकी रियर सीट को भी इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे सफर के दौरान ज्‍यादा आराम मिल सके। साथ ही इसमें सिंगल टोन इंटीरियर को दिया जा सकता है जिसके साथ एंबिएंट लाइट्स, रियर एसी वेंट्स, चार्जिंग पोर्ट, वायरलैस चार्जिंग, एयर प्‍यूरीफायर, 360 डिग्री कैमरा, ADAS जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : इस शादी के सीज़न में लड़कियों के लिए मेकअप टिप्स – Pratidin Rajdhani

कब होगी लॉन्‍च
Kia Syros को भारतीय बाजार में 19 दिसंबर 2024 को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इस एसयूवी की सही कीमत की जानकारी लॉन्‍च के समय ही मिलेगी, लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे 10 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के आस-पास लॉन्‍च किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : किसी से नहीं चल रहा मलाइका का अफेयर, एक्ट्रेस के करीबी ने बताया

किनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में इसे Compact SUV सेगमेंट में लॉन्‍च किया जाएगा। ऐसे में इसका सीधा मुकाबला अपनी ही कंपनी की Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO, Maruti Brezza, Tata Nexon, Hyundai Venue, Nissan Magnite, Renault Kiger जैसी एसयूवी के साथ होगा।

ये खबर भी पढ़ें : प्रदेश के पर्यटन को मिली नई पहचान : मधेश्वर पहाड़ को मिला शिवलिंग की विश्व की सबसे बड़ी प्राकृतिक प्रतिकृति शिवलिंग होने का गौरव

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
धन और पॉजिटिव Life की करे रहे तलाश अगर आप लंबे Weekend का कर रहे Plan, तो जरूर आजमाएं मारुति अर्टिगा 7 सीटर 32kmpl की सबसे बेहतरीन कीमत में लेटेस्ट फीचर्स के साथ आया होंडा एक्टिवा 7G,ज्यादा माइलेज के साथ