जॉब - एजुकेशन

कलिंगा विश्वविद्यालय ने विज्ञान कार्यशील मॉडल प्रतियोगिता 3.0 का आयोजन किया

रायपुर:कलिंगा विश्वविद्यालय ने शनिवार को अपने परिसर में विज्ञान कार्यशील मॉडल प्रतियोगिता 3.0 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। विभिन्न विद्यालयों से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया और उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 65 से अधिक स्कूलों के 500 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया और 150 मॉडल प्रस्तुत किए। 400 से अधिक छात्रों ने परिसर में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

ये खबर भी पढ़ें : प्रदेश में लगातार चौथे महीने महंगी हुई बिजली, उपभोक्ताओं को झटका

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल (एसएजीईएस) मोहोबा बाजार, रायपुर के विद्यार्थियों ने महिला सुरक्षा जूते पर मॉडल प्रस्तुत करने के लिए 10,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता। प्लास्टिक ईंटों के लिए अध्ययन अकादमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रायपुर ने 7500 रुपये का दूसरा पुरस्कार जीता। दावरा इंटरनेशनल स्कूल अभनपुर को प्रशंसक आत्महत्या मामले रोकने के मॉडल के लिए 5000 रुपये का तीसरा पुरस्कार मिला। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और डायरी उपहार स्वरूप दी गई।

ये खबर भी पढ़ें : OPPO Find X8 सीरीज़ की बिक्री शुरू: जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर लॉन्च ऑफर तक सबकुछ

ये खबर भी पढ़ें : मोटरसाइकिल की चेन को कैसे करें लुब्रिकेंट? आइए जानते हैं सही तरीका

प्रतिभागियों को 2500-2500 रुपये के पांच सांत्वना पुरस्कार दिए गए- स्मार्ट हेड लाइट डिटेक्टर मॉडल के लिए दावरा इंटरनेशनल स्कूल अभनपुर, केवी नया रायपुर को सुनामी डिटेक्टर प्रणाली के लिए, कृष्णा पब्लिक स्कूल, नया रायपुर को भूकंप अलार्म पर आधारित मॉडल बनाने के लिए, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल रायपुर के विद्यार्थियों को इको फ्लो नेचर मॉडल के लिए तथा भारत माता सीनियर सेकेंडरी स्कूल नया रायपुर के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिन्ह और डायरी भी प्रदान की गई।

ये खबर भी पढ़ें : घर में एक से अधिक शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं – Pratidin Rajdhani

लर्नर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल, रायपुर को गार्जियन स्टिक बनाने के लिए तथा ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर को टॉकिंग स्टिक बनाने के लिए विशेष सम्मान दिया गया। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र दिए गए। विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया और मौके पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking: महाराष्ट्र में सीएम पद के कयासाें पर लगा विराम  , फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम, जानें कब लेंगे शपथ  

ये खबर भी पढ़ें : साउथ की फिल्में देखने का है मन?यह कुछ बेहतरीन मलयालम फ़िल्में – Pratidin Rajdhani

प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल के सदस्य राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बेरला के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ. जगपाल सिंह बल थे। श्री राजा मुखर्जी, एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल के कैम्ब्रिज विंग के वरिष्ठ भौतिकी और गणित संकाय और कैम्ब्रिज परीक्षा अधिकारी, डॉ आर जयकुमार, कलिंगा विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के डीन, डॉ. शिल्पी श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान विभाग, डॉ. सुषमा दुबे, विभागाध्यक्ष, जैव प्रौद्योगिकी विभाग और डॉ. आलोक वर्मा, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग, कलिंगा विश्वविद्यालय।

ये खबर भी पढ़ें : साउथ की फिल्में देखने का है मन?यह कुछ बेहतरीन मलयालम फ़िल्में – Pratidin Rajdhani

विभिन्न स्कूलों के छात्र और शिक्षक उपस्थित थे, जिनमें सेज नैवेदिता, सेज शहीद स्मारक हायर सेकेंडरी स्कूल फाफाडीह, ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, भारत माता सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेज महोबा बाजार, पीएम हरिहर सेज नवापारा, गुजराती एच.एस. स्कूल देवेन्द्र नगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर, शंकरा विद्यालय भिलाई, डीएवी, हुडको भिलाई, न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल कोरबा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2, एमएम स्कूल, पं. आरडी तिवारी साधु आदि मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें : साउथ की फिल्में देखने का है मन?यह कुछ बेहतरीन मलयालम फ़िल्में – Pratidin Rajdhani

कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर ने रजिस्ट्रार डॉ. संदीप गांधी और अन्य संकाय सदस्यों तथा मार्केटिंग टीम की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अंग्रेजी विभाग की सहायक प्रोफेसर सुश्री विशाखा तिवारी समारोह की संचालिका थीं।यह कार्यक्रम कलिंगा विश्वविद्यालय के विपणन विभाग द्वारा आयोजित किया गया था, जिसका नेतृत्व मार्केटिंग निदेशक अभिषेक शर्मा ने किया तथा श्रीमती सोनम दुबे, सुश्री नेहा चावला और सुश्री शबनन शेख ने इसका समर्थन किया।यह रायपुर स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित विज्ञान कार्यशील मॉडल प्रतियोगिता का तीसरा सत्र था।

ये खबर भी पढ़ें : SSC CHSL Tier 2 Answer Key 2024: ssc.gov.in पर डाउनलोड करें सीएचएसएल टियर एग्जाम आंसर-

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सभी योजनाओं से मिल रहा लाभ Food Item जो आपके रास्ते में जरूर होने चाहिए बॉलीवुड के अभिनेत्रियां जिन्होंने क्रिकेटर से को शादी भारत में 5 ऐसे जगह जहा कर सकते है हनीमुन का प्लान, वो भी सस्ते में