छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर नगर निगम द्वारा एसटीपी में उपचारित जल के पुर्नउपयोग हेतु कार्य पर विभिन्न औद्योगिक समूहों द्वारा ली जा रही अभिरूचि

एनएचएआई द्वारा रोड, लैण्ड स्केपिंग में 1 लाख लीटर उपचारित जल का उपयोग किया जा रहा  

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर में दूषित जल के प्रबंधन हेतु एसटीपी का पूर्ण क्षमता से संचालन तथा उपचारित जल के पुर्नउपयोग हेतु की जा रही कार्यवाही की अद्यतन स्थिति की जानकारी पर विभिन्न औद्योगिक समूहों द्वारा निरन्तर अभिरूचि प्रदर्शित की जा रही है । रायपुर एनर्जी लिमिटेड तिल्दा (अडानी पावर), एनएसपीसीएल भिलाई के प्रतिनिधियों से भी केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय के अधिकारियों ने सकारात्मक चर्चा की है। औद्योगिक समूहों से नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा निमोरा में 90 एमएलडी , चंदनीडीह में 75 एमएलडी, कारा में 35 एमएलडी, भाठागांव में 6 एमएलडी उक्त 4 एसटीपी की कुल क्षमता 206 एमएलडी के विरूद्ध प्रतिदिन औसतन 179 एमएलडी सीवेज का उपचार किये जाने की जानकारी पर निरन्तर सकारात्मक चर्चा की जा रही है । नगर पालिक निगम द्वारा केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय की मंशानुरूप उपचारित जल के पुर्नउपयोग हेतु त्वरित कार्यवाही करने विभिन्न उद्योगो से निरन्तर सहयोग किया जा रहा है।


रायपुर नगर पालिक निगम के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई है कि आलोक फेरो एलायज लिमिटेड के साथ नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा एमओयू विगत 19 जून 2024 को पारित किया गया। उद्योग द्वारा 24 अगस्त से 4 एमएलडी हेतु पाईप लाईन बिछाने का कार्य प्रारंभ किया गया, जो पूर्ण किया जा चुका है, अगले एक सप्ताह के भीतर आलोक फेरो एलायज लिमिटेड द्वारा नगर पालिक निगम रायपुर से एसटीपी में उपचारित जल लेने का कार्य प्रारम्भ कर देगा। इसके पूर्व बृजेश स्टील लिमिटेड से 7 एमएलडी उपचारित जल लेने विगत 2 जनवरी 2024 को एमओयू कारित किया गया। उद्योग द्वारा पाईप लाईन सर्वे कर डीपीआर तैयार किया जा रहा है। मेसर्स मां कुदरगढ़ी पावर एण्ड इस्पात प्रा. लि. द्वारा विगत 3 नवम्बर 2023 को एमओयू कारित किया गया। उद्योग द्वारा पाईप लाईन सर्वे कर डीपीआर तैयार किया जा रहा है एवं इस हेतु टैंकर के माध्यम से उद्योग द्वारा उपचारित जल लेना प्रारंभ कर दिया गया है। भाठागांव 6 एमएलडी एसटीपी से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा रोड, लैण्ड स्केपिंग में 1 लाख लीटर उपचारित जल का उपयोग किया जा रहा है। एनएसपीसीएल भिलाई को 18 एमएलडी उपचारित जल हेतु प्री फिजीबिलिटी रिपोर्ट नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा प्रेषित की गई थी। ड्राफ्ट एमओयू विगत 14 मार्च 2024 को एनएसपीसीएल को प्रेषित किया गया है। प्रकरण को औद्योगिक समूह के बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में रखकर अनुमोदन प्राप्त होने पर एमओयू की कार्यवाही द्वारा की जायेगी। रायपुर एनर्जी लिमिटेड तिल्दा (अडानी पावर) द्वारा 68 एमएलडी उपचारित जल हेतु तिल्दा में अपने पावर प्लांट के क्षमता विस्तार हेतु आवश्यक जल सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से प्रदाय किये जाने हेतु प्लांट का निरीक्षण कर उपचारित जल का सेम्पल लिया जाकर परीक्षण किया जा रहा है, इस सम्बन्ध में अडानी पावर द्वारा विस्तृत रिपोर्ट केन्द्रीय उद्योग मंत्रालय को प्रेषित की गयी है,मंत्रालय का निर्देश प्राप्त होने पर एमओयू की कार्यवाही की जानी प्रस्तावित है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि आलोक फेरो एलायज लिमिटेड के साथ नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा विगत 19 जून 2024 को एमओयू के क्रियान्वयन के साथ ही निमोरा एसटीपी से 4 एमएलडी कुल 4 एमएलडी जल औद्योगिक उपयोग उपचारित करने पश्चात हेतु प्रतिदिन 6000 रू. प्रति एमएलडी जल देने पर नगर पालिक निगम रायपुर को प्रति वर्ष लगभग 84 लाख रू. वार्षिक आय होने एवं इससे 40 लाख लीटर जल का संरक्षण सहज तरीके से होने का मार्ग अब पूरी तरह से प्रशस्त हो गया है, वहीं निमोरा एसटीपी से एपीआई इस्पात एंड पावरटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ 4 एमएलडी उपचारित जल लेने शीघ्र एमओयू होने का मार्गप्रशस्त हो गया है।
ज्ञात हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के आदेशानुसार एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन सन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव के निर्देशानुसार रायपुर जिला प्रशासन सहित नगर पालिक निगम रायपुर राजधानी शहर में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ मिलकर रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गनिर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन की समाज हितकारी मंशा के अनुरूप विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन का कार्य तेज गति से कार्य प्रगति पर है।
समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अभिनव पहल करते हुए नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा हीरा ग्रुप की इकाई आलोक फेरो एलायज लिमिटेड के साथ एमओयू अनुसार नगर पालिक निगम रायपुर निमोरा एसटीपी से 4 एमएलडी जल आलोक फेरो एलायज लिमिटेड को औद्योगिक उपयोग हेतु प्रतिदिन 6000 रू. प्रति एमएलडी की दर पर अगले सप्ताह से प्रदान करेगा । कारा और निमोरा एसटीपी से लेकर हीरा ग्रुप की इकाई के प्लांट के क्षेत्र तक उक्त जल ले जाने आवश्यक पाईप लाईन फिल्टर सिस्टम डालने के कार्य में लगने वाला सम्पूर्ण व्यय हीरा ग्रुप की इकाई आलोक फेरो एलायज लिमिटेड द्वारा वहन किया जायेगा। इससे नगर निगम रायपुर को प्रति वर्ष लगभग 84 लाख रू. की वार्षिक आय होगी। वार्षिक आय के नये संसाधन सहित इससे पर्यावरण सुधार की दिशा में अब तक प्रतिदिन लगभग 40 लाख लीटर जल जो औद्योगिक क्षेत्रों में भूजल एवं नदी से लिया जा रहा था, उस पर रोक लगने से एवं उसका पुर्नउपयोग होने से प्रतिदिन 40 लाख लीटर जल का संरक्षण नियमित रूप से हो सकेगा एवं इसे शासन की समाज हितकारी एवं लोककल्याणकारी मंशानुरूप पूर्ण सदूपयोग किये जाने का मार्ग सहजता एवं सरलता से प्रशस्त हो गया है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नई मारुति की XL7 कार ! नज़र डाले इसके शानदार फीचर्स पे जेनीलिया के कुछ क्लासिक इयररिंग्स जो हर लड़की के पास होने चाहिए क्या ब्यूटी प्रोडक्ट से बढ़ता है फर्टिलिटी क्षमता को खतरा? ऐसी भी कुछ जगह है जहां उनका जाना मुश्किल है