रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आज शुक्रवार काे सुबोध कुमार सिंह, भा.प्र.से. (1997) को प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री के पद पर नियुक्त किया है। श्री सिंह को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने के बाद इस पद पर पदस्थ किया गया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार के अनुराेध पर केन्द्र सरकार ने 17 दिसंबर काे श्री सिंह काे उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया। वापस भेजे जाने से पहले वे इस्पात मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के पद पर कार्यरत थाे।