छत्तीसगढ़
Trending

कान्यकुब्ज समाज के स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे विधायक सोनी

 रायपुर । कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर द्वारा आशीर्वाद भवन, बैरन बाजार, रायपुर में दो दिवसीय “आयुष्मान कार्ड एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर” सम्पन्न हुआ। शिविर में लगभग 130 लोगों का आयुष्मान कार्ड एवं स्वास्थ्य जांच की गई। कार्यक्रम में रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी  सम्मिलित हुए एवं उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ. गोल्डी पांडेय, लिलिमा चंद्राकार, रूपेंद्र वर्मा, उज्ज्वल डोगरे, मुकुल साहू, राहुल गजभिए, खिलेश गायकवाड़, जागेश्वर साहू का शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष पं. अरुण शुक्ल, सचिव पं. सुरेश मिश्र, उपाध्यक्ष पं. राघवेन्द्र मिश्र, उपाध्यक्ष   निशा अवस्थी, सहसचिव रज्जन अग्निहोत्री, सहसचिव पं. गौरव शुक्ल,   प्रीति मिश्रा,   राधा तिवारी, पं. हेमंत तिवारी, पं. प्रशांत तिवारी, पं. प्रभात पाण्डेय, पं. शशिकांत मिश्र, पं. जे.पी. मिश्र, पं. राजेश त्रिवेदी, सहित बड़ी संख्या में विप्रजन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहें।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
अब और भी किफायती और दमदार इलेक्ट्रिक Vida स्कूटर स्वर्ग सा सुंदर सोनमर्ग, सैर बना देगी आपकी ट्रिप यादगार गुलमर्ग में करें ये शानदार चीजें, छुट्टियां बना देंगी यादगार यंग गर्ल्स के लिए राशा ठडानी के स्टाइलिश इंडियन लुक्स का खजाना