छत्तीसगढ़

जाति प्रमाणपत्र के आवेदनों का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश

रायपुर. आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन में नगर निगम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अध्यक्ष सुन्दरलाल जोगी ने उपायुक्त कृष्णा देवी खटीक, विभाग के प्रभारी अधिकारी निगम कार्यपालन अभियन्ता एस. पी. त्रिपाठी, राजस्व अधिकारी बलदाउ वर्मा, विवेकानंद दुबे, सभी जोनों के सहायक राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में जाति प्रमाणपत्र के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक ली. निगम अजा अजजा कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री सुन्दर लाल जोगी ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा निर्धारित नियम के अनुसार जाति प्रमाणपत्र बनाने नगर निगम रायपुर के जोन कार्यालयों में दिये गये सभी आवेदनों का शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत समयबद्ध तरीके से शीघ्र नियमानुकूल निराकरण करने की कार्यवाही करने राजस्व अधिकारियों एवं सहायक राजस्व अधिकारियों से कहा है. उन्होंने जाति प्रमाणपत्र हेतु दिये गये सभी आवेदनों के निराकरण के कार्य को छत्तीसगढ़ शासन की निर्धारित नीति के अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर करने कहा है.

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button