रायपुर। नगर पालिका और नगर निगम निर्वाचन में 17 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
बता दे कि इसमें नगर पालिक निगम बिलासपुर से लेकर नगर पालिका परिषद लोरमी, नगर पंचायत पथरिया, डभरा, नगर पालिक निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद दीपक, कटघोरा, नगर पालिक निगम रायगढ, नगर पंचायत बिलाईगढ़, प्रतापपुर, सीतापुर, बगीचा, समोदा,फिंगेश्वर, नगर पालिका परिषद सरायपाली, नगर पंचायत बसना, नगर पालिक निगम दुर्ग, नगर पंचायत डौंडी, नगर पंचायत चिखलाकसा, बारसूर, नगरपालिक निगम भिलाई एवं नगर पंचायत कोंटा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषति किए गए है।
रायपुर । निकाय चुनाव में भाजपा ने मतदान से पहले ही दो महत्वपूर्ण सीटों पर जीत हासिल कर ली है। 28 जनवरी को नामांकन का अंतिम दिन था और इस दिन दंतेवाड़ा जिले के नगर पंचायत बारसूर और काेरबा जिला के नगर पालिका परिषद कटघोरा में भाजपा के प्रत्याशियों के…
-राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद एवं 114 नगर पंचायतों में होगा आम निर्वाचन -चार नगरीय निकायों के 5 वार्डों के लिए होगा उप चुनाव -11 फरवरी को मतदान एवं 15 फरवरी को मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जायेगी रायपुर- नगर पालिका आम निर्वाचन 2025…
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश में 10 नगर निगम के लिए होने वाले चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने महापौर की प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसमें रायपुर नगर नगर पालिक निगम से प्रमोद दीप्ति दुबे को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह से जगदलपुर सामान्य में मलकीत सिंह गेंदू , चिरमिरी…