व्यापार

घर बैठे आसानी से हो जाएगा PF बैलेंस चेक

नई दिल्ली। आज हर एक व्यक्ति की सैलरी का कुछ अमाउंट प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ में जमा किया जाता है। सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा हर महीने पीएफ अकाउंट में जमा होता है। ये जमा पैसा आपको रिटायरमेंट के समय दिया जाता है। ताकि आप रिटायरमेंट लाइफ बिना किसी परेशानी के गुजार सकें।

ये खबर भी पढ़ें : घी के साथ इन चीजों का मेल, सेहत के लिए बिगाड़े खेल

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके पीएफ अकाउंट में कितना पैसा जमा हुआ है या आपकी कंपनी पीएफ में कितना पैसा जमा कर चुकी है। तो इसे घर बैठे आसानी से चेक किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : बॉलीवुड दीवाज़ के पर्पल सूट्स – स्टाइल जो आपका दिल जीत ले

कैसे करें पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक?

इस डिजिटल जमाने में आप बड़ी आसानी से पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कही जाने की भी जरूरत नहीं है। इसके लिए बस आपको एक मोबाइल फोन और इंटरनेट सर्विस की आवश्यकता होगी। अगर आप पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

ये खबर भी पढ़ें : आपके Budget रखते हुए ख्याल  TATA TIAGO – स्टाइल, सेफ्टी  के साथ

  • स्टेप 1- सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको For employees का विकल्प दिखेगा।
    सटेप 2- इसे चुने के बाद आपको दिए विकल्प में से Member Passbook के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- इसके बाद आपके स्क्रीन में एक नया पेज खुलेगा। जिसके बाद UAN नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी दर्ज करें।
  • स्टेप 4- फिर आपको आधार के साथ लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें।
  • स्टेप 5- ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपको पीएफ बैलेंस स्क्रीन पर दिख जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : निगम जोन 2 में होली मिलन समारोह, सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने दी शुभकामनाएं

12% में से कितना हिस्सा कहा जाता है?

इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक हर महीने नौकरीपेशा व्यक्ति की सैलरी से 12 फीसदी हिस्सा पीएफ के रूप में कटता है। वहीं इस 12 फीसदी में से कुछ हिस्सा पीएफ खाता और कुछ हिस्सा पेंशन खाते में जमा होता है। इसके साथ ही 12 फीसदी से लगभग 8.67 फीसदी हिस्सा पेंशन खाते में जमा होता है।

ये खबर भी पढ़ें : AC चालू करने से पहले ज़रूरी बातें

ये पैसा व्यक्ति के रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में दिया जाता है। इसके साथ ही बचा 3.33 फीसदी हिस्सा पीएफ खाते में जमा होता है। इस पैसे को आप कोई भी इमरजेंसी जैसे मेडिकल इमरजेंसी, बच्चों की उच्च शिक्षा या शादी के समय निकाल सकते हो।

ये खबर भी पढ़ें : नैनीताल में घूमने के बेस्ट ठिकाने, ये यादें रहेंगी सुहाने

कर्मचारी भविष्य निधि यानी पीएफ की शुरुआत 15 नवंबर 1951 को हुई थी। इसके साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि अध्यादेश भी जारी किया गया था। हालांकि इसे बाद में कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम 1952 द्वारा बदला गया था।

ये खबर भी पढ़ें : बेली फैट कम करने के लिए मेथी का उपयोग

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इस हफ्ते का एंटरटेनमेंट डोज़, नई OTT रिलीज़ जो मिस न करें 2025 में ट्रैफिक के नए नियम, अब चालान से नहीं बचेंगे तुम 31 मार्च से पहले निवेश करें, वरना चूक जाएंगे टैक्स छूट से बेजान बालों को कहें अलविदा! रूखे और फ्रिज़ी बालों के लिए बेस्ट शैंपू