
Rajdhani news : 12 वीं के छात्रों को दी गई बिदाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
Rajdhani news : 12 वीं के छात्रों को दी गई बिदाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
रायपुर। व्ही. एल. एम. हायर सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल में सोमवार के दिन ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा बारहवी के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया I
इस समारोह में लक्ष्मी माता एजुकेशन सोसयटी के अध्यक्ष जे. पी. पांडेय एवं प्राचार्य मीनाक्षी पांडेय दवारा द्वीप प्रजलवित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये I वही सीनियर्स को विशेष उपहारों के साथ शुभकामनाये दी गई, रोचक गेम्स व रेम्प वाक कर कार्यक्रम को मनोरंजित किया ।
इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओ का आयोजन कर टाइटल दिया गया I जिसमे मिस फेयरवेल चंचल सोनी एवं मिस्टर फेयरवेल मोहित टेम्भरे को चुना गया एवं मिस इव मंजिष्ठा अग्रवाल और मिस्टर इव पुष्पेंद्र निर्मलकर को चुना गया।
विद्यालय के प्राचार्य मीनाक्षी पांडेय द्वारा बच्चो को उज्जवल भविष्य की कामना की तथा जीवन में सफल एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का मंत्र दिया एवं आगामी परीक्षा हेतु शुभकामनाये दी ।
विद्यालय की उप प्राचार्य डॉ श्रुति पांडेय द्वारा भी बच्चो के उज्जल भविष्य की कामना की और शुभकामनाये दी ।
विद्यालय के शिक्षक शिक्षका अर्चना शर्मा ,अर्चना चौबे, अविनाश भावसार, पिंटू कुमार, डिगेंद्र बघेल ,मिस ज्योति यादव, गीता शर्मा, मिस दीक्षा टेम्भरे, शुभांगी शर्मा ,मिस पल्लवी साहू, भूमिका डेंगवानी , मिस मुस्कान गुप्ता, कुलेश्वर साहू , अनामिका बाजपेयी एवं संस्था के सभी स्टाफ द्वारा छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
