
Suicide News : कन्या आवासीय विद्यालय में छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नैमेड़़ कन्या पोर्टाकेबिन (आवासीय विद्यालय) में 9वीं कक्षा की छात्रा पिंकी कुरसम ने आत्महत्या कर ली है । पिंकी चिनाकवाली की रहने वाली थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवर शाम की है, पिंकी ने भोजन लिए साथी छत्राओं के साथ जाने से मना कर दिया। उसने कहा कि वह खाना कमरे में ही खाएगी। जब साथी छात्राएं खाना लेकर पहुंची तो पिंकी कमरे में नहीं थी , कपड़े सुखाने वाले बगल के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। वैंटिलेटर से देखने पर पिंकी फर्श पर पड़ी मिली।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पिकी पंखे में चुन्नी बांधकर आत्महत्या का प्रयास किया और निचे गिर गई। स्टाफ ने दरवाजा तोड़कर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिविल सर्जन डॉ. रतना ठाकुर के अनुसार, शव को मोर्चूरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम के लिए टीम का गठन किया गया है। सुबह पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
वहीँ इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी लखनलाल धनेलिया ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मामले को कोतवाली में दर्ज कराया गया है। वहीं परिजन छात्रा का शव देखने की जिद कर रहे हैं। फाँसी से लेकर अब तक परिजनों ने पिंकी का शव नहीं देखा है। परिजन और ग्रामीण अधीक्षिका और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।
