मनोरंजन

बिग बॉस 19 से बेघर होने पर टूटी अशनूर कौर

मुंबई। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में एक्ट्रेस अशनूर कौर ने साफ-सुथरी और सादगी भरी इमेज के साथ लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। दर्शकों को उनसे उम्मीद थी कि वह शो में लंबा सफर तय करेंगी, लेकिन उस समय सभी को झटका लगा, जब तान्या मित्तल के साथ हुए विवाद के बाद उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। फिनाले से बस एक हफ्ते पहले उनकी बेघर होने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया। बाहर आने के बाद अशनूर ने इस अचानक हुए एलिमिनेशन, घरवालों की प्रतिक्रियाओं और खासकर तान्या को लगी चोट को लेकर पहली बार खुलकर बात की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अशनूर से जब पूछा गया कि मालती चाहर द्वारा उन्हें ‘सेल्फिश’ और ‘बच्ची’ कहे जाने पर उनका क्या कहना है, तो उन्होंने जवाब में कहा, हर किसी को अपनी राय रखने का पूरा अधिकार है। मैं दूसरों के शब्दों से अपनी पहचान तय नहीं करती। मैं खुद को अच्छी तरह से जानती हूं, इसलिए बाहरी टिप्पणियों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देती। मैं विवादों में उलझने के बजाए आगे बढ़ने में विश्वास रखती हूं। दरअसल, मामला तब बढ़ा जब शो में ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के दौरान अशनूर और तान्या मित्तल के बीच हुई बहस अलग लेवल पर चली गई थी।

टास्क के दौरान घरवालों को एक-दूसरे को हराने की कोशिश करनी थी, यानी लकड़ी के दोनों तरफ लगे हुए कटोरों में भरे रेड और ग्रीन पानी को गिराना था। जैसे ही तान्या ने अशनूर के कटोरों को गिराया, अशनूर ने गुस्से में लकड़ी को घुमाया जिससे तान्या को चोट लग गई। हालांकि तान्या ने इस बात को लेकर कोई मुद्दा नहीं बनाया, लेकिन ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने उनकी क्लास लगाई और ‘बिग बॉस’ के घर का अहम नियम तोड़ने के लिए उन्हें घर से बाहर कर दिया। उनका घर से एविक्ट होना दर्शकों के लिए काफी चौंकाने वाला था, क्योंकि अशनूर आम तौर पर शांत स्वभाव के लिए पहचानी जाती हैं।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका