
व्यापार
अदाणी ने अपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, जानें कितने का बढा शेयर
अदाणी ने अपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, जानें कितने का बढा शेयर
अरबपति गौतम अदाणी से जुड़ी एक खबर सामने आई है। कारोबारी अदाणी ने अप्रैल-जून तिमाही के दौरान खुले बाजार से अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंजों को दिए गए एक बयान से इसकी जानकारी मिली है। खुले बाजार की खरीदारी प्रमोटर या प्रमोटर समूह से संबंधित संस्थाओं द्वारा की गई थी। इस तिमाही के दौरान, अदाणी ने दो किस्तों में समूह की प्रमुख कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी। उन्होंने 10 मई से 14 मई, 2024 के बीच केम्पास ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट के माध्यम से कंपनी में अतिरिक्त 0.42 प्रतिशत (48,25,000 शेयर) हिस्सेदारी खरीदी।
