छत्तीसगढ़
Trending

शासकीय आईटीआई कुरुद में एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयाेजित

कुरुद ।  शासकीय आईटीआई, कुरुद में आज मंगलवार तीन दिसंबर काे एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कुरुद अस्पताल की काउंसलर  विमलेश तिवारी ने भाग लिया। उन्होंने एड्स के कारणों की विस्तृत जानकारी दी और इससे बचने के उपायों पर प्रकाश डाला।
काउंसलर श्रीमती तिवारी ने छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे एड्स के मामलों और उनकी केस स्टडी के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि एड्स के बढ़ते मामलों का प्रमुख कारण जागरूकता की कमी और सावधानी न बरतना है। उन्होंने इससे बचाव के उपायों और जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम के संयोजक एवं एनएसएस अधिकारी  चमन लाल पाल ने एड्स जागरूकता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए समाज को जागरूक करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से अपील की कि वे इस संदेश को व्यापक स्तर पर फैलाएं। प्रशिक्षण अधिकारी  मिनती बेज ने एड्स से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी और प्रशिक्षणार्थियों को सजग रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने फैशन के नाम पर टैटू जैसी जोखिमभरी गतिविधियों से बचने की सलाह भी दी। यह कार्यक्रम संस्थान के प्राचार्य  योगेश देवांगन के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रशिक्षण अधिकारी तोषण साहू, देवेंद्र टंडन, सुरेंद्र देवांगन, इंद्रजीत साहू, बिरेंद्र साहू भी उपस्थित रहे। एनएसएस स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभालने में अहम भूमिका निभाई

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नई बलेनो 2025 – स्टाइल भी, माइलेज भी, अब हर दिल बोले Wow समर लुक कम्प्लीट करेंगे ये स्टाइलिश आउटफिट्स मसूरी की सैर अधूरी है बिना इन जगहों के बजरंगबली जयंती मनाएं अपनी राशि के मंत्र से, जानें क्या है आपका शुभ मंत्र