छत्तीसगढ़

शहर के इन कॉलोनियों में एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान

शहर के इन कॉलोनियों में एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान

रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र में नगरवासियों को मच्छरों से राहत दिलवाने मच्छरो पर कारगर नियंत्रण हेतु एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान का कार्य विभिन्न वार्डो एवं जोनों में स्वास्थ्य विभाग एवं जोनों के स्वास्थ्य अमले द्वारा प्रतिदिन निरन्तर जारी है। आयुक्त के निर्देश पर अपर आयुक्तगणों, स्वास्थ्य अधिकारी, उपायुक्तगणों, जोन कमिश्नरों , कार्यपालन अभियंताओं, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मच्छरों पर कारगर नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान का सतत निरीक्षण राजधानी शहर में विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है।
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन नम्बर 6 के अंतर्गत वार्ड नम्बर 60 के चौरसिया कॉलोनी, वार्ड 61 के मठपुरैना दुर्गा चौक, साहू किराना गली, वार्ड 63 के साहू पारा बजरंग चौक, जोन 8 के वार्ड 1 के तहत हीरापुर गणेश गार्डन, बाजार क्षेत्र सहित नगर के भिन्न स्थानों सहित नगर के भिन्न वार्डों की विभिन्न बस्तियों, मार्गो, स्थानों में मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु एंटी लार्वा अभियान चलाया गया ।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
IPL में धमाका सबसे बड़े टीम स्कोर जिन्होंने बाउंड्री की बरसात गर्मियों में ऋषिकेश की इन शांत और पावन जगह सरकार दे रही है कमाई का पक्का ज़रिया रेनो क्विड: स्टाइल, परफॉर्मेंस और किफायत का परफेक्ट कॉम्बो