खेल
Trending

बीसीसीआई ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान 

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने आखिरकार सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है। इसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, लेकिन देरी से ही सही, लेकिन अब घोषणा हो गई है। इस बीच फिर से बीसीसीआई ने ए प्लस ग्रेड में चार भारतीय खिलाड़ियों को रखा है। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है। बीसीसीआई के इस ऐलान के बाद अब ये भी पक्का सा हो गया है कि रोहित शर्मा फिलहाल तो कहीं नहीं जा रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम जब पिछले साल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी, तब रोहित शर्मा लगातार अपने फार्म से जूझते हुए नजर आए। टीम का भी प्रदर्शन उस सीरीज के दौरान कुछ खास नहीं रहा। हालात यहां तक हो गए थे कि रोहित शर्मा को खुद को आखिरी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर करना पड़ा था। इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी थी कि रोहित शर्मा अब टेस्ट से रिटायरमेंट ले लेंगे। वे टी20 इंटरनेशनल से तो पहले से ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। लेकिन अब जो ऐलान बीसीसीआई ने किया है, उससे नहीं लगता कि रोहित शर्मा कहीं जा रहे हैं। जून में जब टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी तो उसमें भी रोहित शर्मा ही कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है।
रोहित शर्मा को दिया गया है ए प्लस ग्रेड
माना जा रहा है कि बीसीसीआई के आला ​अधिकारियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के ऐलान से पहले निश्चित रूप से रोहित शर्मा से बात की होगी और उनकी ​भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना होगा। उसके बाद ही उन्हें ए प्लस का ग्रेड ​दिया गया है। अगर रोहित टेस्ट से संन्यास का मन बना रहे होते तो उन्हें कम से कम ए प्लस का ग्रेड तो नहीं दिया जाता, क्योंकि केवल वनडे के लिए इस ग्रेड को शायद ना दिया जाए।
वनडे और टेस्ट खेलते रहेंगे रोहित
रोहित शर्मा टेस्ट कब तक खेलेंगे, ये तो नहीं पता, लेकिन वे जरूर साल 2027 में होने वाला वनडे विश्व कप खेलना चाहते हैं। क्योंकि वे पहले भी कह चुके हैं कि उनके ​लिए असली विश्व कप तो वनडे का ही है, जिसे वे जीतना चाहते हैं। रोहित अब टी20 इंटरनेशनल छोड़ चुके हैं, वे केवल दो महीने के लिए आईपीएल ही खेलते हैं। बाकी अब उनका फोकस वनडे और टेस्ट पर ही रहने वाला है। हालांकि इस वक्त रोहित का फार्म उस तरह का नहीं चल रहा है, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। ऐसे में इंग्लैंड सीरीज के दौरान उन पर जरूर नजर रहेगी कि वे कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं।

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गुलमर्ग में करें ये शानदार चीजें, छुट्टियां बना देंगी यादगार यंग गर्ल्स के लिए राशा ठडानी के स्टाइलिश इंडियन लुक्स का खजाना नगालैंड यात्रा का दिल — कोहिमा में पाएँ अनूठे अनुभव प्यार का बंधन बने और गहरा, नया मंगलसूत्र लेकर आओ सवेरा