Big news : पटना-देवघर ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में भीषण आग, तीन बोगियां जलकर खाक
पटना-देवघर ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में भीषण आग, तीन बोगियां जलकर खाक
बिहार के लखीसराय जिले में पटना-देवघर ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में गुरुवार, 6 जून को भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। ट्रेन में अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से ट्रेन की तीन बोगियां जलकर खाक हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किए। हालांकि, अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने के खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब लखीसराय जिले के किऊल जंक्शन पर ट्रेन रुकी थी।
ट्रेन में आग लगने से स्टेशन पर मची अफराफतरी
किऊल जंक्शन पर जैसे ही ट्रेन में आग लगी, वैसे ही यात्रियों और स्टेशन पर मौजूद लोगों में अफराफतरी मच गई। लोग इधर-उधर भागते नजर आए। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। करीब घंटे भर के मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे की वजह से कई ट्रेनें लेट हो गई। साथ ही कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि, अभी तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है। लेकिन राहत भरी खबर ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं आई।