चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी को मिली जीत
चंडीगढ़ । विपक्ष के इंडिया गठबंधन अपने पहले ही इम्तिहान में पूरी तरह से फेल होती नजर आई है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का दांव बीजेपी के सामने पूरी तरह से फेल होता नजर आया है। बीजेपी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत हासिल कर ली है। वोटिंग के दौरान भारी हंगामा भी देखने को मिला। सूत्रों के अनुसार सदन के अंदर भी तनाव का माहौल है। बाहर भी कई किलोमीटर तक बैरिकेटिंग की गई है। बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के दखल के बाद वहां चुनाव कराया गया था। वोटिंग पूरी हुई। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई पार्षदों के वोट कैंसिल हो गए, जिसके बाद निगम में जमकर बवाल और हंगामा हुआ। आप 13 और कांग्रेस के 7 थे। मैजिकल नंबर 19 था। लेकिन एक बार फिर पासा पलटता नजर आया और बाजी बीजेपी के हाथ में चली गई। बताया जा रहा है कि आठ वोट रिजेक्ट कर दिए गए हैं।इसे इंडिया ब्लॉक के लिए एक अग्निपरीक्षा कहा जा रहा था। जिसमें कांग्रेस और आप ने पिछले आठ वर्षों में मेयर कार्यालय पर भाजपा के गढ़ को चुनौती देने के लिए गठबंधन बनाया था।