
मध्य प्रदेश । मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में हत्या का मामला सामने आया है, यहां शहर की पीली खंती कॉलोनी में मां-बेटी की लाश मिली है। पुलिस ने बताया कि दोनों की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की गई है। बेटी का शव बाहर गली तो मां का शव आंगन में पड़ा मिला। दोनों की बड़ी ही बेदर्दी से हत्या की गई है। पुलिस ने कहा है कि कुछ लोगों से शक के आधार पर पूछताछ की जा रही, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, मां का नाम पूजा मौर्य और बेटी का नाम पल्लवी मौर्य है। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है, लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। घटना रविवार शाम की है। सूचना मिलने पर नर्मदापुरम के एसपी गुरकरन सिंह मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच में जुट गए। पुलिस और एफएसएल अफसर घटना स्थल की बारीकी से जांच कर रहे हैं। हालांकि इस हत्याकांड में किसने मारा और क्यों मारा.. पुलिस अभी कुछ नहीं बता पा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 50 वर्षीय पूजा मौर्य पीली खंती में अपनी बेटी पल्लवी के साथ किराए के मकान में रहती थी। मकान मालिक का नाम जिंतेद्र जरिया बताया जा रहा है, पुलिस जितेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
एसपी गुरकरन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रविवार के दिन करीबन 5-6 बजे सूचना मिली के पीलीखंती में 2 डेडबॉडी मिली है। मौके की जांच पड़ताल में पाया गया कि दोनों मां और बेटी हैं। मां का नाम पूजा मौर्य और बेटी का नाम पल्लवी मौर्य है। पूरी टीम मौके पर आई है। घटनास्थल का मुआयना किया गया है, साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और काफी सारे सबूत हमें मिल भी गए हैं। जल्द ही हम मामले का खुलासा करेंगे। अभी संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। प्रथमदृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है, जहां यह रह रहे थे।
