छत्तीसगढ़
कुर्की की कार्यवाही के उपरांत बिल्डर ने जमा की 473535 राशि
रायपुर। नगर निगम रायपुर के निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर निगम पदाधिकारी राजस्व वसूली में तेजी से वसूली अभियान चला रहा है। यदि कोई बकाया राशि जमा नहीं कर रहे हैं तो वारंट जारी कर कुर्की की कार्रवाई किया जा रहा है। इसी तारतम्य में रविवार को जोन क्र. एक के वार्ड क्र. 15 कन्हैया लाल बंजारी वार्ड मणकस्या बिल्डर अशोक कुमार, अनिल अग्रवाल पिता मातादीन अग्रवाल के बकाया राशि 473535 सहित कुर्की वारंट जारी करने पर एवं सील करने की कार्यवाही करने के उपरान्त बिल्डर द्वारा मौके पर ही राजस्व बकाया सनहाल की राशि दी गई मौके पर जोन के राजस्व अधिकारी प्रेमचंद दुबे व सहायक राजस्व निरीक्षक अभय श्रीवास्तव मौजूद रहे। राजस्व अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल एवं जोन कमिश्नर क्र1के निर्देशन में उक्त कार्यवाही की गई।