छत्तीसगढ़
एक्सप्रेस वे, कैनाल लींकिंग रोड से हटेंगे झाड़ी, रंग – रौगन से बनेगा आकर्षक
एक्सप्रेस वे, कैनाल लींकिंग रोड से हटेंगे झाड़ी, रंग - रौगन से बनेगा आकर्षक
रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने शंकर नगर के शहीद भगत सिंह चौक के पास एक्सप्रेस वे मार्ग, डुमरतराई, फुंडहर चौक, कैनाल लींकिंग रोड का निरीक्षण अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता राजेश राठौर, श्री संजय वर्मा की उपस्थिति में निरीक्षण किया. आयुक्त ने विभिन्न स्थानों पर एक्सप्रेस वे, कैनाल लींकिंग रोड में उग आई झाड़ी – झंकार को साफ – सफाई करवाकर सुव्यवस्थित करवाने रोड डिवाईडर में आवश्यक रंग – रौगन, पेंटिंग, सफाई करवाकर एक्सप्रेस वे मार्ग, कैनाल लींकिंग रोड की गंदगी हटाकर उन्हें आवश्यक रूप से राजधानी शहर क्षेत्र में आकर्षक स्वरूप देकर व्यवहारिक तौर पर आवश्यक सौंदर्यीकरण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ.