Join us?

मनोरंजन

Captain Miller Collection Day 4:’कैप्टन मिलर’ का चला बॉक्स ऑफिस पर जादू

नई दिल्ली। मकर संक्रांति साउथ की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एक साथ दस्तक दी। महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गुंटूर कारम’, तेजा सज्जा की ‘हनु मैन’ से लेकर ‘अयलान’ और ‘कैप्टन मिलर’ तक थिएटर्स में दस्तक दी। इसके अलावा साउथ स्टार विजय सेतुपति की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यानी बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन कई फिल्मों के बीच क्लैश होते देखने को मिला।

इन सभी फिल्मों के बीच धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ शानदार कमाई कर रही है। पीरियड ड्रामा स्टोरी के कॉन्सेप्ट पर आधारित ये फिल्म धनुष की बेस्ट मूवीज में से एक मानी जा रही है। हालांकि, इसकी कमाई में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है,लेकिन फैंस के दिलों में ‘कैप्टन मिलर’ ने यूनिक स्टोरी लाइन से जगह बना ली है।
सॉलिड ओपनिंग के बाद अब इतनी हुई कमाई
‘कैप्टन मिलर’ ने 8.7 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ली थी। इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट भी देखने को मिली। मगर रेंगते-रेंगते फिल्म उस कलेक्शन तक जरूर पहुंची, जिससे कि ये कॉम्पटीशन में बनी रह पाए। चार दिनों में फिल्म ने इतनी कमाई कर डाली।

पहला दिन- 8.7 करोड़
दूसरा दिन- 7.45 करोड़
तीसरा दिन- 7.80 करोड़
चौथा दिन- 6.50 करोड़
टोटल- 30.45 करोड़
‘अयलान’ को दे रही कड़ी टक्कर
‘कैप्टन मिलर’ 12 जनवरी को ही रिलीज हुई दूसरी साउथ फिल्म ‘अयलान’ से काफी आगे है। रकुल प्रीत सिंह और शिवकार्तिकेय स्टारर फिल्म अयलान को टिकट विंडो पर ठीकठाक रिस्पांस मिल रहा है। मगर यह फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ की तरह 30 करोड़ तक पहुंचने में अभी बहुत पीछे है।
फिल्म ने पहले दिन 3.2 करोड़ कमाए थे। दूसरे दिन 4.35 करोड़ रुपये बटोरे। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी जरूर हुई, लेकिन आंकड़े कुछ खास नहीं रहे। तीसरे दिन ‘अयलान’ फिल्म ने 5.15 करोड़ रुपये बटोरने में कामयाब रही। वहीं, चौथे दिन मूवी में 6.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म के चार दिनों का टोटल कलेक्शन 19.45 करोड़ रुपए हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button