Join us?

टेक-ऑटोमोबाइल

जीमेल अकाउंट हैकर्स से बचाने के लिए ऑन करें टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन

नई दिल्ली। गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने अकाउंट की सिक्योरिटी का खास ख्याल रखने की जरूरत होगी। अगर हम कहें कि हैकर के पास आपका जीमेल पासवर्ड होने के बाद भी डेटा नहीं चुराया जा सकता है तो आप भी इस बारे में जानकारी लेना चाहेंगे। दरअसल, गूगल की ओर से अकाउंट सिक्योरिटी के लिए टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन की सुविधा दी जाती है। इस सेटिंग को इनेबल करने के साथ आपके जीमेल अकाउंट की सिक्योरिटी पक्की हो जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : आलिया भट्ट का लेखक बनने का सफर: बच्चों के लिए खास कहानी – Pratidin Rajdhani

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन कैसे करता है काम
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन आपके गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए एक एक्स्ट्रा लेयर की तरह काम करता है। जैसे ही आप किसी नए डिवाइस से जीमेल अकाउंट लॉग-इन करने की कोशिश करते पासवर्ड डालने के बाद दूसरे स्टेप पर आने की जरूरत होती है। गूगल की ओर से यह कंफर्म किया जाएगा कि गूगल अकाउंट का असली यूजर द्वारा ही इस्तेमाल किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा का स्टाइलिश ऑरेंज कुर्ता सेट: भाई की सगाई में छाया ग्लैमरस लुक – Pratidin Rajdhani

सेटिंग ऑन होने पर आपके प्राइमरी फोन पर गूगल प्रॉम्प्ट नजर आएगा। प्राइमरी डिवाइस से जब आपकी ओर से ऑथेंटिकेशन पास कर दिया जाएगा तभी दूसरे डिवाइस में जीमेल ओपन होगा।ध्यान रहे, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ट्रस्टेड डिवाइस के लिए अलग तरीके से काम करता है। एक बार किसी नए डिवाइस में टू-स्टेप वेरिफिकेशन पास हो जाता है तो अगली बार इस डिवाइस में पासवर्ड से जीमेल लॉग-इन कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : तीज त्यौहार के दौरान पालन किए जाने वाले आवश्यक अनुष्ठान – Pratidin Rajdhani

हैकर से कैसे बचता है जीमेल अकाउंट का डेटा
यह फीचर हैकर से आपके अकाउंट को बचाने में काम आता है। हैकर अगर आपके जीमेल अकाउंट का पासवर्ड हैक कर लेता है तो उसे लॉग-इन के लिए दूसरे स्टेप पर आना होगा। जो कि आपकी परमिशन पर बेस्ड होगा। जब तक आप परमिशन नहीं देता अकाउंट पासवर्ड के साथ भी लॉग-इन नहीं किया जा सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें : माझी लाडकी बहिण योजना – शिक्षा और सशक्तिकरण की ओर एक कदम – Pratidin Rajdhani

जीमेल के लिए ऑन करें टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन

  • सबसे पहले आपको अपना जीमेल ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
  • अब Manage your Google Account पर टैप करें।
  • नेविगेशन पैनल पर Security पर टैप करना होगा।
  • अब How you sign in to Google पर टैप करना होगा।
  • अब आपको 2-Step Verification पर टैप करना होगा।
  • अब Turn On 2-Step Verification पर टैप करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : माझी लाडकी बहिण योजना – शिक्षा और सशक्तिकरण की ओर एक कदम – Pratidin Rajdhani

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button