
सोमवार को शाम 6.30 बजे, टाटीबंध चौक, एम्स हॉस्पिटल के सामने *GST 2.0* के ऐतिहासिक फैसले की खुशियां मनाने के लिए टाटीबंध मंडल और टाटीबंध के समस्त व्यापारी संगठनों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए टाटीबंध में ढ़ोल नगड़े के साथ *आतिशबाजी एवं मिठाई वितरण का कार्यक्रम किया . जिसमे टाटीबंध मंडल अध्यक्ष विशेष शाह ने बताया की मोदी सरकार ने जैसे ही सभी gst दर को कम किया रोजमर्रा की वस्तु को 5%से भी कम किया पूरे देश में व्यापारी वर्ग गरीब युवा महिला आदि में खुशहाली का माहौल बन गया के इस GST फैसले सें ना केवल जनता बल्कि व्यापारी मैं भी उत्सव का मोहाल है जनता भी मोदी जी को धन्यवाद दे रही है इस कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष विशेष शाह : महामंत्री अशोक भल्ला प्रवीण भगत प्रभा दुबे जी विमल ठाकुर नविन सिंह चंद्रप्रभा पाण्डेय संजीव सोनी इंद्रा साहू के साथ पूरा मंडल पदाधिकारी व्यापारी अध्यक्ष नीरज कैंसल.राकेश अग्रवाल.पवन सरोगी.आशीष रुया. दिलीप इसरानी और सभी टाटीबंध व्यापारी मौजद थे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!धन्यवाद

