Join us?

व्यापार
Trending

नए साल पर केन्द्र का बेटियों को बड़ा तोहफा  

नई दिल्ली । केन्द्र सरकार ने बेटियों के भविष्‍य के लिए चलाई जाने वाली स्‍कीम सुकन्‍या समृद्धि योजना की ब्‍याज दरों में एक बार फिर से इजाफा किया है। अब इस स्‍कीम में 8 फीसदी की बजाय 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा। ये ब्‍याज अन्‍य कई स्‍कीमों की तुलना में काफी अच्‍छा है। अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल तक है, तो आप उसके नाम से इस स्‍कीम में रकम डिपॉजिट कर सकते हैं और उसके बड़े होने तक अच्‍छा खासा फंड जमा कर सकते हैं।

15 सालों तक करना होगा निवेश

सुकन्‍या समृद्धि योजना लंबे समय की स्‍कीम है. इस स्‍कीम में आप 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक सालाना जमा कर सकते हैं. इसमें लगातार 15 सालों तक निवेश करना होता है और 21 साल बाद जमा की गई रकम मैच्‍योरिटी के साथ मिलती है. अगर आपकी बेटी 2 साल की है और आप उसके लिए नए साल 2024 पर SSY में निवेश करना शुरू करते हैं, तो 2045 तक यानी जब आपकी बेटी करीब 22-23 साल की होगी, तब तक आप उसके लिए मोटा फंड जोड़ सकते हैं.

ऐसे खुलवाएं खाता

बैंक या पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर जाकर सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म डाउनलोड कर लीजिए. इसका प्रिंट निकालकर भरें और मांगी गई जानकारी, फोटोग्राफ और अन्‍य दस्‍तावेज जैसे बच्‍ची का जन्‍म प्रमाणपत्र, फोटो, अभिभावक का पहचान पत्र वगैरह सभी डॉक्‍यूमेंट्स को साथ में अटैच करें. इसके बाद भरा हुआ फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स लेकर नजदीकी बैंक की ब्रांच या पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाएं. सभी दस्‍तावेजों की मूल कॉपी भी साथ में ले जाएं. इसके बाद बैंक या पोस्‍ट ऑफिस जहां भी आप खाता खुलवा रहे हैं, वहां के कर्मचारी फॉर्म चेक करेंगे और अटैच डॉक्‍यूमेंट्स का ओरिजिनल से मिलान करेंगे. इसके बाद आपकी बेटी के नाम खाता खुल जाएगा. खाता खुलने के बाद आप कई काम ऑनलाइन कर सकते हैं।

दो ही बेटियों के लिए खुलवा सकते हैं अकाउंट

सुकन्‍या समृद्धि योजना में ब्याज की समीक्षा तिमाही के आधार पर होती है. इसमें इनकम टैक्‍स (Income tax) एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है। अधिकतम 1.50 लाख रुपए पर आप टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं। इस योजना के तहत आप सिर्फ दो बेटियों का ही खाता खुलवा सकते हैं। अगर आपकी दो से ज्‍यादा बेटियां हैं तो तीसरी या चौथी बेटी के लिए आपको इस स्‍कीम का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि अगर आपकी दूसरी लड़की, जुड़वा या तिड़वा पैदा हुई है, तो उसके लिए सु‍कन्‍या समृद्धि खाता खोला जा सकता है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button