CG CRIME : अवैध शराब बेचते दो महिला गिरफ्तार
बालोद। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के निर्देषन में जिले में अवैध व्यवसाय जुआ, सट्टा, अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक मुख्या बालोद सुश्री नवनीत कौर के मार्ग दर्षन मे थाना डौण्डीलोहारा पुलिस द्वारा 30 जनवरी को महात्मा गांधी के पुण्य तिथि को आरोपिया रंजीता बाई पति स्व, धनंजय कोसरे उम्र 37 वर्ष साकिन संबलपुर थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद के कब्जे से अवैध रूप से 18 पौवा देषी प्लेन शराब किमती 2160 रूपये को बिक्री करते पकड़े जाने पर आरोपिया के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। इसी तरह आरोपिया नरबदिया बाई पति दिलीप कुमार देशलहरे उम्र 60 साल साकिन वार्ड नं 10 राजापारा डौण्डीलोहारा थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद के कब्जे से अवैध शराब 18 पौवा देषी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 300 रूपये कुल किमती 1740 रूपये पाये जाने पर आरोपिया के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। थाना डौण्डी लोहारा क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार करने वालों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है।