छत्तीसगढ़

cg news: ब्लड बैंक मेकाहारा में रक्तदान का आयोजन

cg news: ब्लड बैंक मेकाहारा में रक्तदान का आयोजन

रायपुर। अनंत श्री विभूषित जगतगुरु रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज स्व स्वरूप संप्रदाय भक्त सेवा मंडल जिला रायपुर के तत्वावधान में 24 फरवरी 2024 को रायपुर के मॉडल ब्लड बैंक मेकाहारा रायपुर में रक्तदान का आयोजन किया गया।
इस शिविर में कल 52 यूनिट रक्त का दान किया गया। यह आयोजन जगद्गुरु नरेंद्राचार्य जी महाराज के आह्वान पर पूरे देश भर में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन 10 फरवरी से 25 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसमें पूरे भारतवर्ष में लगभग 1 लाख यूनिट रक्त का दान करने का लक्ष्य रखा गया है । इसी तारतम्य में स्व स्वरूप संप्रदाय जिला रायपुर के द्वारा भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर के लिए 72 अनुयायियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 52 भक्तो ने रक्त दान किया।
इस अवसर पर मॉडल ब्लड बैंक में का हार रायपुर के डॉक्टर अविरल के साथ उनके पूरे स्टाफ का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। रक्तदान शिविर के आयोजन को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ स्व स्वरूप संप्रदाय भक्त सेवा मंडल छत्तीसगढ़ के पीठ प्रमुख श्री घनश्याम माहेश्वरी, रायपुर के जिला अध्यक्ष श्री धन्नू लाल देवांगन, रायपुर महिला अध्यक्ष राधा जायसवाल, पीठ व्यवस्थापक श्री देवेंद्र पांडे, आशा बोतकावार, अनीता संघानी, संदीप गभने, येनीराम राम शिवनकर, पुरुषोत्तम तरोने, राघव तरोने, अपर्णा चौहान, अथर्व माहेश्वरी, माहेश्वरी यादव, माधुरी खांजोडे, बलवंत सिंह ठाकुर, सुनील शर्मा आदि भक्तगण उपस्थित थे।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मृणाल ठाकुर द्वारा लड़कियों के लिए Trending लहंगे अंडा या पनीर। किसमें होता है ज्यादा प्रोटीन? HMPV क्या है? क्या है इसकी सावधानियां और इलाज? रतन टाटा की सबसे पसंदीदा कार टाटा नैनो बाजार में आई वापस,कीमत है सिर्फ 2 लाख