Join us?

शिक्षा
Trending

Cg news : रायपुर अमिटी यूनिवर्सिटी में महिला उद्यमिता विकास जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

Cg news : रायपुर अमिटी यूनिवर्सिटी में महिला उद्यमिता विकास जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

रायपुर. आज रायपुर जिला प्रशासन और रायपुर नगर पालिक निगम के सहयोग से माय ट्री स्कूल द्वारा अमिटी विश्वविद्यालय परिसर में महिला उद्यमिता विकास जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की पहल नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा द्वारा की गई, जिनका उद्देश्य रायपुर, छत्तीसगढ़ में उद्यमिता को बढ़ावा देना था। जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम द्वारा इसी प्रयोजन हेतु प्रारंभ शी हब कार्यक्रम की जानकारी हेतु आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में माय ट्री स्कूल के संस्थापक रोहित कश्यप ने छात्राओं को शी हब (SHE HUB) कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कार्यक्रम में भाग लेने की प्रक्रिया, लाभ और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया।
नगर निगम के इंजीनियर और स्टार्टअप एवं इनोवेशन के प्रभारी सोहन गुप्ता ने कार्यक्रम में छात्राओं को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्राओं को व्यवसाय, नौकरी और दुकानदारी के बीच के मूलभूत अंतरों के बारे में बताया और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में अमिटी विश्वविद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर अमित यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ डॉक्टर सुशांत सिंह, प्रोफेसर डॉक्टर डिप्टी वाइस चांसलर सुमिता दवे, डिप्टी प्रो वाइस चांसलर सत्येंद्र पटनायक सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी छात्राओं को उद्यमिता से जुड़ी विभिन्न बुनियादी जानकारियां प्रदान की और इस कार्यक्रम को रायपुर में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया । कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया गया और उन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय