Join us?

छत्तीसगढ़

Cg news : टी सूर्या राव बने न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के अध्यक्ष

Cg news : टी सूर्या राव बने न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के अध्यक्ष

भिलाई। न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के द्वीवार्षिक चुनाव शनिवार को प्रेस क्लब भवन सुपेला में संपन्न हुए। अध्यक्ष, महासचिव व उपाध्यक्ष सहित कुल 16 पदाधिकारियों को संवैधानिक पद्धति से चुना गया। वरिष्ठ पत्रकार टी सूर्याराव न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने सीधी टक्कर में निलेश त्रिपाठी को पराजित किया। इसी प्रकार खिलावन सिंह चौहान महासचिव निर्वाचित हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर जेएम तांडी विजेता बने।

शनिवार को हुए चुनाव न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के कुल 99 सदस्यों ने मतदान किया। अध्यक्ष, महासचिव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष के अलावा कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव व 6 कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन हुआ। कोषाध्यक्ष के पद पर संतोष मिश्रा विजयी हुए। उन्होंने नजदीकी मुकाबले में अनुभूति भाकरे को पराजित किया। चुनाव में उपाध्यक्ष के दो पदों पर कोमल धनेसर व मोहन राव विजयी घोषित किए गए। इसके अलावा सचिव पद पर डीके साहू व रत्नाकर अल्वा विजयी हुए। सहसचिव के एक पद पर संतोष मलिक को विजय श्री मिली।

इसके अलावा कार्यकारिणी के 6 पदों पर अजित सिंह भाटिया,अनिल पंडा, गौकरण निषाद(गणेश), रमजान, सुनील चौहान व जय प्रकाश आर्य विजयी हुए। न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। चुनाव संचानल के लिए 9 सदस्यों की तदर्थ कमेटी का गठन किया गया। निर्वाचन कमेटी में वरिष्ठ पत्रकार अरविंद सिंह, राजेन्द्र सोनबोइर, उमेश निवल, बीडी निजामी, प्रवीण शर्मा, अभय जवादे, कमल शर्मा, रमेश गुप्ता व मिथलेश ठाकुर शामिल रहे। सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने निष्पक्ष निर्वाचन कराया।

न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर की नई कार्यकारिणी
अध्यक्ष :  टी सूर्या राव
वरिष्ठ उपाध्यक्ष : जे.एम.ताडी
उपाध्यक्ष : कोमल धनेसर, मोहन राव
महासचिव : खिलावन सिंह चौहान
सचिव : डी के साहू और रत्नाकर अल्वा
सह सचिव : संतोष मलिक
कोषाध्यक्ष : संतोष मिश्रा
कार्यालय सचिव : रमेश भगत
कार्यकारिणी सदस्य : अजीत सिंह भाटिया, अनिल पंडा, गौकरण निषाद, रमजान खान, सुनील चौहान और जयप्रकाश आर्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय