Join us?

छत्तीसगढ़

CG WEATHER : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले दो दिनों में हो सकती है बारिश

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में हल्की एवं मध्यम बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा आने की संभावना हैं। इसके चलते अगले एक दो दिन में बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग समेत कई जिलों में हो सकती है। आज राजधानी रायपुर में हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। दिन का पारा लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और न्यनतम 17 डिग्री रहने की संभावना हैं।
मौसम में हो रहे बदलाव के चलते दक्षिण से नमीयुक्त गर्म हवा शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ, द्रोणिका के रूप में सक्रिय है। इसके चलते नमी के साथ गर्म हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 1 फरवरी 2024 को भी इसी तरह के मौसम रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक 6 डिग्री ज्यादा तापमान राजनांदगांव में रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा माना और बिलासपुर में एकÓएक डिग्री अधिक रहा। वहीं पेंड्रा ओर अंबिकापुर में तीन डिग्री, दुर्ग में दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा न्यनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। मौमस विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिन शहरों में न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया उनमें बिलासपुर, रायपुर, जगदलपुर, पेंड्रा, राजनांदगांव हैं।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button