रायपुर। रायपुर में बुधवार की देर शाम को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार देने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2012 बैच के अधिकारी आयुक्त वाणिज्य कर को अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रजत बंसल के कार्यभार ग्रहण करने पर निहारिका बारिक प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण केवल संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होगी।
पद्मिनी भोई साहू प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्य के साथ-साथ मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2009 बैच के आईएएस अधिकारी संचालक भोमिकी एवं खनिज को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।