
रायपुर।छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयाेग ने प्रदेश में हाेने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए आवश्यक टीप्स बताएं है।जिसमें
पहला स्टेप में महापौर या अध्यक्ष पद के लिए सफेद लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के नाम के सामने खुले बटन को दबाकर मतदान करें, पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आएगी।ये खबर भी पढ़ें : 2025 होंडा एक्टिवा भारत में 80,950 रुपये में लॉन्च

वहीं दूसरा स्टेप पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल पर अपने पसंद के अभ्यर्थी के नाम के सामने खुले बटन को दबाकर मतदान करें, पुष्टि के लिए बीप की लंबी आवाज आएगी। इस तरह छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयाेग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए यह जानकारी चित्र के माध्यम से साझा किया गया है।ये खबर भी पढ़ें : यामाहा RX100 जिसे 2025 के लिए किया रीबिल्ड
ये खबर भी पढ़ें : महिलाओं के ऑफिस वियर के लिए स्मार्ट विकल्प।