Join us?

छत्तीसगढ़
Trending

 रायपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर को

मुख्यमंत्री  साय के मुख्य आतिथ्य, उप मुख्यमंत्री  साव की अध्यक्षता में हाेगा विविध आयोजन

आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों को स्वच्छता सम्बंधित विविध सकारात्मक गतिविधियां करने  दिये निर्देश 

रायपुर । आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम अपर आयुक्त  राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक ( आईटी)  आशीष मिश्रा, कार्यपालन अभियंता  प्रदीप यादव, स्वच्छ भारत मिशन शाखा कार्यपालन अभियंता  रधुमणि प्रधान, सहायक अभियंता  योगेश कडु, सभी जोन कमिश्नरों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों एनयूएलएम की मिशन प्रबंधकों की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन सहित रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार  17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक की जाने वाली विविध सकारात्मक स्वच्छता गतिविधियों को लेकर आवश्यक बैठक ली एवं छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वच्छता से सम्बंधित समस्त गतिविधियों को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। 

   बैठक में जानकारी दी गई कि रायपुर जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 17 सितम्बर को सुबह 8 बजे से तेलीबाँधा तालाब परिसर रायपुर में स्वच्छता कार्यक्रम में समग्र सहभागिता अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के मुख्यआतिथ्य एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास,लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि एवं विधायी कार्य विभाग  अरुण साव की अध्यक्षता, उप मुख्यमंत्री गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विज्ञान और प्रोद्योगिकी  विजय शर्मा,  प्रभारी मन्त्री  जिला रायपुर , वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग मन्त्री  केदार कश्यप, रायपुर लोकसभा सांसद  बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत, रायपुर उत्तर विधायक  पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण विधायक  मोतीलाल साहू,धरसींवा विधायक  अनुज शर्मा, अभनपुर विधायक  इन्द्र कुमार साहू, आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब, नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर  एजाज ढेबर, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष  डोमेश्वरी वर्मा, नगर पालिक निगम रायपुर नेता प्रतिपक्ष  मीनल चौबे के विशिष्ट आतिथ्य की गरिमामयी उपस्थिति में रखा गया है।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा हेतु सामूहिक शपथ, स्वच्छता हेतु सामूहिक श्रमदान, स्वच्छता मैराथन का शुभारम्भ, सफाई मित्रों का सम्मान, पीपीई कीट का वितरण,पक्षी संरक्षण जागरूकता  एवं वेस्ट टू बेस्ट ( कबाड़ से जुगाड़ ) अंतर्गत हीरा ग्रुप द्वारा गाँधी उद्यान में स्क्रेप निर्मित गौरैया क्लाकृति का लोकार्पण, गाँधी उद्यान में एक पेड माँ के नाम अंतर्गत वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण शपथ कार्यक्रम होंगे. इसके पश्चात दिनांक 18 सितम्बर को आमजनों में स्वच्छता जागरूकता हेतु चिन्हांकित स्थलों से नगर में स्वच्छता साईक्लोथाॅन आयोजित किया जाना। 19 सितम्बर को स्वच्छत फुड स्ट्रीट वेण्डर्स कार्यशाला हेतु पंजीकृत शहरी पथ विक्रेताओं के लिये स्वच्छता, यातायात नियमों के पालन एवं वित्तीय साक्षरता पर एक दिवसीय कार्यशाला रखा जाना। वेण्डर्स को वित्तीय सहायता हेतु पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से लोन मेला रखा जाना, समस्त स्ट्रीट वेण्डर्स को स्वच्छता संदेष देकर, खुले में कचरा ना फेंकने एवं सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु प्रोत्साहित किया जाना, स्ट्रीट वेण्डर्स द्वारा उत्सर्जित हो रहे कचरे को पूर्ण निष्पादन हेतु व्यवस्था दिया जाना। फुड स्ट्रीट जोन के आस पास उपलब्ध सुविधाएं जैसे स्ट्रीट लाईट, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, रात्रिकालीन सफाई, लीटर बिन की उपलब्धता आदि का रखरखाव किया जाना। 20 सितम्बर को नगर पालिक निगम क्षेत्र में सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों में स्वच्छता आडिट के परिणाम के आधार पर शौचालयों को रेटिंग प्रदान किया जाना प्रस्तावित किया गया है। नगर निगम क्षेत्र में आने वाले समस्त शासकीय एवं गैर शासकीय कार्यालयों, औद्योगिक व्यावसायिक क्षेत्र प्रतिष्ठानों में स्वच्छता का महत्व समझाते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।

इसी प्रकार स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 21 से 27 सितम्बर तक पूरे शहर के समस्त क्षेत्र एवं मुख्य रूप से सार्वजनिक स्थलों, व्यवसायिक परिसरों, पर्यटन  स्थलों में विषेष स्वच्छता श्रमदान का आयोजन करने एवं उसमें जनप्रतिनिधियों, धार्मिक गुरूओं, गणमान्यजनों, स्वच्छताग्रहियों, शासकीय , अर्द्धषासकीय एनजीओ, स्वसहायता समूहों को सम्मिलित करने, नगर की समस्त चिन्हांकित स्वच्छता लक्षित इकाई क्षेत्रों की आमजनों द्वारा साफ सफाई उपरांत दीवारों पर स्वच्छता संदेश की वाॅल पेंटिंग, 2 कुडेदानों की उपयोगिता के महत्व एवं स्वच्छता विषय पर होर्डिंग, वाॅल राईटिंग किया जाना, कार्य संपादन हेतु आमजनों के उपयोग हेतु पीपीई कीट, फस्ट एड कीट, पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराया जाना, नगर के सभी तालाबों, नालों , नालियों की जनसहभागिता एवं सफाई मित्रों के सहयोग से सफाई करवाया जाना, नाले, नालियों के समीप दीवारो पर स्वच्छता संदेश संबंधी वाॅल पेंटिंग म्युरल आदि का कार्य किया जाना एवं अभियान अवधि में चिन्हांकित समस्त स्वच्छता लक्षित इकाईयों का निराकरण सुनिश्चित किया जाना।

28 सितम्बर को नगर में चौक – चौराहों , चिन्हांकित स्वच्छता लक्षित इकाईयों, उद्यानों में आवश्यकता के अनुसार एनजीओ एवं आमजनों की सहभागिता से निर्मित कबाड़ से जुगाड़ के सिद्धांत के तहत कलाकृति एवं अन्य सजावटी सामान लगाया जाना। आमजनों में  3 आर रिड्यूस, रियूज, रिसाइकल सिद्वांत के महत्व को प्रोत्साहित करने कबाड़ से जुगाड़ के सिद्धांत के तहत निर्मित कलाकृति सजावटी एवं अन्य उपयोगी वस्तुओं का विक्रय किया जाना, 29 सितम्बर को नगर निगम क्षेत्र में नागरिको को स्थानीय नाट्य कला, संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता के क्षेत्र में अनुठे प्रयासों को आमजनों तक पहुंचाने प्रोत्साहन दिया जाना, जिससे साफ – सफाई एवं स्वच्छता के महत्व को आमजनों को समझाया जा सके, स्वच्छ मेला में आमजनों , स्वसहायता समूह की महिलाओं, ब्राड एम्बेसडर, टुलिप इंटर्न द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में संगीत, गायन, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुतिकरण देकर सहभागिता प्रदान किया जाना, विद्यालयों, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता विषय पर संगीत, नुक्कड़ नाटक, नाट्य कला के माध्यम से आमजनों में जागरूकता लाने सहभागिता किया जाना,  30 सितम्बर एवं 1 अक्टूबर को नगर पालिक निगम क्षेत्र के तहत सैनिटेशन संबंधी कार्यो में कार्यरत सफाई मित्रों हेतु एकल खिड़की शिविर  एवं सभी सफाई कर्मचारियों हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करना, शिविर हेतु केन्द्र सरकार एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे आवास, जल जीवन मिशन, पीएम सौभाग्य, उज्जवला, आयुष्मान, पीएम सुरक्षा बीमा योजना आदि के तहत लाभ प्रदान करवाने का कार्य करना । नगर पालिक निगम में कार्यरत सफाई कामगारों, स्वच्छता दीदियों, समस्त सफाई मित्रों का चिन्हांकन एवं पंजीयन पूर्व से किया जाना ताकि अधिकतम लाभार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। 

         जानकारी दी गई कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 2 अक्टूबर 2024 स्वच्छ भारत दिवस को नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता लक्षित इकाईयों का प्रदर्शन , सफाई मित्रों, सफाई कामगारों, स्वच्छता दीदियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना, स्वच्छ स्ट्रीट फुड की पहल, सांस्कृतिक स्वच्छ भारत फेस्ट की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाना , नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाना आदि स्वच्छता से सम्बंधित सकारात्मक गतिविधियां की जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button