Join us?

छत्तीसगढ़
Trending

आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने निगम के पुराने कांजी हाउस काम्पलेक्स की पार्किंग व्यवस्था को देखा

पार्किंग सुव्यवस्थित करवाकर उसमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये  

 रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने आज गांधी मैदान के समीप नगर निगम के पुराने कांजी हाउस काम्पलेक्स में पहुंचकर अपर आयुक्त  यू.एस. अग्रवाल, जोन 4 जोन कमिश्नर  अरूण धु्रव, कार्यपालन अभियंता  संजय वर्मा की उपस्थिति में बेसमेंट पार्किंग व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

 आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान पुराना कांजी हाउस काम्पलेक्स पार्किंग स्थल को सुव्यवस्थित करने एवं पार्किंग स्थल पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिये। आयुक्त ने काम्पलेक्स के आस पास सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। आयुक्त ने पुराना कांजी हाउस काम्पलेक्स की बेसमेंट पार्किंग के निरीक्षण के दौरान उसमें व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार आवश्यक सुधार एवं मरम्मत करवाने के निर्देश दिये है। आयुक्त ने सड़क पर हो रही पार्किंग के स्थान पर सुव्यवस्थित पार्किंग प्रबंधन करवाने के निर्देश जोन अधिकारियों को दिये है। आयुक्त ने पुराना कांजी हाउस काम्पलेक्स के विभिन्न तलों की व्यवस्था का निरीक्षण किया । वहां प्रथम तल पर संचालित केनरा बैंक का निरीक्षण किया गया । आयुक्त ने पुराना कांजी हाउस काम्पलेक्स के संबंध में जोन 4 जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता को आवष्यक निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button